दुनिया में सबसे लंबी जीभ वाला जानवर, एक साथ 30000 चींटियों को…

Must Read

World Longest Tongue Animal : यह एक ऐसा जानवर है जिसे दुनिया की सबसे लंबी जीभ वाला जानवर माना जाता है, जो कि 6-8 फीट लंबा होता है. बता दें कि जानवर केवल चींटियां और दीमक खाता है. कहा जाता है कि यह एक बार में ही 30,000 तक चींटियां खा सकता है. क्‍योंकि यह अपनी लंबी, चिपचिपी जीभ का उपयोग करके चींटियों को तेजी से चाटता है.

लोगों का मानना है कि इसकी जीभ की लंबाई 60 से 65 सेंटीमीटर तक हो सकती है. इसके साथ ही यह हर सेकंड में 2-3 बार अपनी जीभ अंदर-बाहर निकाल सकता है. बता दें कि इसके जीभ पर चिपचिपा लार होता है, जिससे चींटियां चिपक जाती हैं.

जानकारी देते हुए बता दें कि इस जानवर के दांत नहीं होते. ऐसे में यह अपने भोजन को चबाता नही हैं, बस निगलता है. इसके साथ ही भोजन को पचाने के लिए इसका पेट पदार्थों को पीसने में मदद करता है, जैसे पक्षियों की गिज़ार्ड.

बता दें कि इसकी नाक काफी लंबी और नुकीली होती है. इस दौरान इसमें सूंघटने की बहुत तेज शक्ति होती है और इसकी सहायता से यह जमीन के नीचे छिपी चींटियों और दीमकों को खोज लेता है.

इस जानवर का नाम एंटईटर है. मतलब चीटियों को खाने वाला. बता दें कि इस जानवर के पंजे बहुत लंबे और मजबूत होते हैं. ये अपने नुकीलें पंजों का इस्‍तेमाल चींटियों के बिल या दीमक की दीवारें फाड़ने के लिए करता है. इतना ही नही बल्कि हमले या खतरे के समय यही पंजे हथियार की तरह काम करते हैं.

इसे भी पढ़ें :- फास्ट फूड खाने से विदेशी क्यों नही होते मोटे? एक्सपर्ट ने किया खुलासा

Latest News

Aaj Ka Rashifal: इन 3 राशियों के लिए लाभकारी रहेगा आज का दिन, जानिए राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 17 December 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This