रक्षाबंधन पर बहन ने बनवाई QR कोड वाली मेहंदी, भाई ने किया ऐसे स्कैन, वीडियो हुआ वायरल

Must Read

QR Code Mehndi Video: भाई-बहन के प्यार का पर्व रक्षाबंधन बहुत धुमधाम से मनाया जा रहा है. हर तरफ रक्षाबंधन का हर्षोल्लास है. रक्षाबंधन एक ऐसा त्यौहार है, जिसमें बहनें भाई की कलाई में राखी बांधती हैं, साथ ही अपने मन में गिफ्ट का हसरत लिए बैठी रहती हैं. कई बहनें भाई से ऐसा गिफ्ट मांग लेती हैं, जिसे भाई मना नहीं कर पाता है. आधुनिकता के इस दौर में रक्षाबंधन पर पैसे और कपड़े देने का चलन पुरान हो चुका है. समय के साथ साथ बहनें भी हाईटेक होती जा रही हैं.

दरअसल, ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि सोशल मीडिया पर एक बहन भाई का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में बहन ने अपने हाथ पर क्यूआर कोड वाली मेहंदी बनवा ली है. इस मेहंदी को स्कैन कर के भाई उसे पैसे यूपीआई के माध्यम से भेजता नजर आ रहा है. वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं. आप भी देखिए ये वायरल वीडियो…

ये भी पढ़ेंः Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन पर यहां कोई बहन नहीं बांधती है राखी, जानिए ‘काले दिन’ का पृथ्वीराज चौहान से कनेक्शन?

Latest News

SEBI ने Bank Nifty में बढ़ाई शेयरों की संख्या, बड़े स्टॉक्स वेटेज को किया सीमित

मार्केट रेगुलेटर सेबी (Securities and Exchange Board of India) ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के नॉन-बेंचमार्क इंडेक्स जैसे निफ्टी...

More Articles Like This