Surya Grahan 2025: आज लगेगा साल का अंतिम सूर्य ग्रहण, जानिए भारत में सूतक लगेगा या नहीं

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Surya Grahan 2025: हिंदू धर्म में सूर्य ग्रहण का महत्वपूर्ण स्थान है. सूर्य ग्रहण को न सिर्फ आध्यात्मिक, बल्कि वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी बहुत महत्व दिया गया है. साल 2025 का दूसरा और अंतिम सूर्य ग्रहण आज यानी 21 सितंबर को लगने जा रहा है. आइए जानते हैं, कहां देगा दिखाई और कहां रहेगा इसका सूतक?

कब लगेगा सूर्य ग्रहण (Surya Grahan 2025 Time)

साल 2025 का दूसरा और अंतिम सूर्य ग्रहण 21 सितंबर को लगने जा रहा है. ग्रहण की शुरुआत 21 सितंबर को रात्रि 10 बजकर 59 मिनट पर होगा, जिसका समापन रात्रि 03 बजकर 23 मिनट पर होगा. 21 सितंबर को अमावस्या भी है और सूर्य ग्रहण अमावस्या के दिन ही लगता है. ऐसे में इस दिन अमावस्या का व्रत भी रखा जाएगा.

ये भी पढ़ें- मान-अपमान में मन को शान्त रखने वाला ही बन सकता है महान: दिव्य मोरारी बापू

जानिए कहां लगेगा सूतक 

शास्त्रों के अनुसार जिस समय सूर्य ग्रहण शुरू होगा, उस दौरान भारत में रात्रि रहेगी और जब समाप्त होगा उस समय भी रात्रि रहेगी. ऐसे में 2025 का अंतिम सूर्य ग्रहण भारत में दर्शनीय नहीं होगा, जिस कारण से भारतीय भूभाग में सूतक काल नहीं लगेगा.

ज्ञात हो कि यह सूर्य ग्रहण यह वलयाकार पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा. इसे रिंग ऑफ फायर भी कहा जा सकता है. शास्त्रों में ग्रहण काल को को अशुभ माना गया है. ऐसे में इस दौरान सभी प्रकार के शुभ व मांगलिक कार्यों की मनाही होती है.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये भी पढ़ें- Sarva Pitru Amavasya: आज सर्वपितृ अमावस्या पर करें ये उपाय, वरना पितृ दोष से होंगे परेशान

Latest News

कैलिफोर्निया में प्रवासियों की सुरक्षा के लिए नए कानून, ‘No Secret Police Act’ पर हस्ताक्षर

California: कैलिफोर्निया में प्रवासियों की सुरक्षा के लिए कई कानूनों पर हस्ताक्षर किए हैं. इस कानून में 'नो सीक्रेट...

More Articles Like This

Exit mobile version