Chhoti Diwali: आज नरक चतुर्दशी पर भूलकर भी ना करें ये गलती, वरना नाराज हो जाएंगे यमराज

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Chhoti Diwali 2025: हिंदू धर्म में नरक चतुर्दशी यानी छोटी दिवाली का विशेष महत्व है. इस दिन मृत्यु के देवता यमराज की पूजा की जाती है और इनके नाम दीपदान भी किया जाता है. ऐसी मान्यता है कि इस यम का दिया निकालने से मृत्यु के देवता यमराज प्रसन्न होते हैं, जिससे परिवार में किसी की अकाल मृत्यु नहीं होती है. आज छोटी दिवाली पर प्रीति और आयुष्मान योग बने हैं और चित्रा नक्षत्र भी है. ऐसे में आइए काशी के ज्योतिष श्रीनाथ प्रपन्नाचार्य से जानते हैं, यम का दीपक जलाने की सही विधि क्या है और यम का दीपक जलाने का मुहूर्त कब है?

कार्तिक माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को छोटी दिवाली, रूप चौदस, नरक चौदस, रूप चतुर्दशी अथवा नरका पूजा के नामों से भी जाना जाता है. छोटी दीपावली दिवाली से एक दिन पहले पड़ती है. इस दिन संध्या के समय दीपक जलाए जाते हैं और चारों ओर रोशनी की जाती है. इस दिन का दीपक जलाते हैं.

यम का दीपक जलाने का मुहूर्त (Chhoti Diwali 2025) 

कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी तिथि की शुरुआत 19 अक्टूबर 2025 को दोपहर 01 बजकर 51 मिनट से हो रही है. तिथि का समापन अगले दिन 20 अक्टूबर 2025 को दोपहर 03 बजकर 44 मिनट पर हो रहा है. नरक चतुर्दशी के लिए प्रदोष काल 19 नवंबर को ही है. ऐसे में आज यम का दीपक जलाया जाएगा.

यम का दीपक जलाने की विधि

सबसे पहले मिट्टी का एक चौमुखा दीपक लें. यदि चौमुखा दीपक नहीं है तो सामान्य दीपक लें.

फिर उसमें रूई की 4 बत्ती लगाएं. उस बत्ती को इस प्रकार से लगाएं कि वो चार दिशाओं को इंगित करता हो.

उस दीपक को सरसों के तेल से भर दें और पूजा स्थान पर रख दें.

शाम को जब ​परिवार के सभी सदस्य घर पर आए जाएं तो प्रदोष काल में यम के दीपक को जलाएं.
यम के दीपक को घर के मुख्य द्वार पर दक्षिण दिशा में रखें. दीपक के नीचे कोई अनाज रखें.

यम का दीपक नाली के पास या अन्य स्थानों पर रखा जाता है.

छोटी दिवाली पर भूलकर भी ना करें ये गलती

आज नरक चतुर्दशी यानी छोटी दिवाली के दिन यम का दीपक जरूर जलाना चाहिए. साथ ही इस बात का विशेष ख्याल रखें कि आज गलती से भी यमराज और उनके वाहन भैंसे का अपमान ना करें. वरना आपको तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. यदि आप किसी वजह से आप यम का दीपक नहीं जला पा रहे हैं तो उसके लिए यम से क्षमा प्रार्थना कर लें.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई सामान्य मान्यताओं और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये भी पढ़ें- Aaj Ka Rashifal: छोटी दिवाली पर इन राशियों पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, जानिए राशिफल

Latest News

मुंबई एयरपोर्ट पर 1.2 KG सोना जब्त, दो कर्मचारी गिरफ्तार, मिली थी खुफिया जानकारी!

Mumabi: मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से विदेश से सोना की तस्कारी हो रही है. इसकी...

More Articles Like This

Exit mobile version