Puskar/Rajasthan: परम पूज्य संत श्री दिव्य मोरारी बापू ने कहा, सब प्रभु का है- ‘जगत झूठा है ‘ यह कहकर वेदांत हमारे मोह को छुड़ाने का यत्न करता है , जबकि वैष्णव शास्त्र ‘ जगत भगवान का है ‘ यह कहकर मोह से मुक्ति दिलाता है। वैष्णव आचार्यों ने जगत को सत्य माना है। यही कारण है कि उन्होंने ‘जगत में जो कुछ है ‘भगवान का है’- ऐसा कहकर मन की आसक्ति छोड़ दी है।
