भारत कोकिंग कोल का शेयर बाजार में दमदार आगाज, IPO की कीमत से करीब दोगुने पर लिस्टिंग

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

BCCL IPO Listing: भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के आईपीओ ने सोमवार को शेयर बाजार में शानदार शुरुआत की. कंपनी के शेयर BSE 45.21 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए, जो 23 रुपये के आईपीओ प्राइस से करीब 96.57% अधिक है. वहीं एनएसई पर शेयर 45 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ, जहां निवेशकों को लगभग 95.65% का प्रीमियम मिला. बीसीसीएल का आईपीओ बोली के तीसरे दिन बंद हुआ था और इसे कुल 145 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ.

बड़े निवेशकों की रिकॉर्ड मांग

इस आईपीओ में सबसे ज्यादा मांग बड़े संस्थागत निवेशकों की ओर से देखने को मिली. यह साल 2026 का पहला आईपीओ था, जिसे लॉन्च के पहले ही दिन पूरी तरह सब्सक्राइब कर लिया गया था. यह 2026 का पहला मेन-बोर्ड आईपीओ भी रहा और इसमें सभी तरह के निवेशकों की ओर से रिकॉर्ड तोड़ मांग देखी गई. भारत कोकिंग कोल के आईपीओ में कुल 1.17 लाख करोड़ रुपए की बोलियां आईं. इससे यह आईपीओ कुल मिलाकर 146.87 गुना सब्सक्राइब हुआ.

पीएसयू आईपीओ में बना बड़ा रिकॉर्ड

सब्सक्रिप्शन के लिहाज से यह आईपीओ दूसरा सबसे अधिक सब्सक्राइब होने वाला पीएसयू इश्यू साबित हुआ, जबकि कुल बोली राशि के मामले में इसे तीसरा स्थान मिला. शेयर बाजार के जानकारों का कहना है कि हाल के वर्षों में किसी भी पब्लिक इश्यू में इतनी जबरदस्त मांग देखने को कम ही मिली है. इससे कंपनी के साथ-साथ सरकारी कंपनियों (पीएसयू) में निवेश को लेकर निवेशकों के बढ़ते भरोसे का साफ संकेत मिलता है. यह 1,300 करोड़ रुपए का आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल था, जिसमें प्रमोटर कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड ने अपनी 46.57 करोड़ इक्विटी शेयर बेचे.

आईपीओ की डिटेल और लीड मैनेजर्स

इस IPO का प्राइस बैंड 21 से 23 रुपए के बीच तय किया गया था. आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर आईडीबीआई कैपिटल मार्केट्स एंड सिक्योरिटीज लिमिटेड और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड हैं. वित्तीय नतीजों की बात करें तो भारत कोकिंग कोल ने 31 मार्च 2025 को खत्म हुए वित्त वर्ष में 1,240 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया. इससे पहले वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का मुनाफा 1,564 करोड़ रुपए और FY23 में 665 करोड़ रुपए था.

हालिया वित्तीय प्रदर्शन

FY26 की पहली छमाही में कंपनी का कर पश्चात मुनाफा 124 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 749 करोड़ रुपये था. कंपनी की परिचालन आय FY25 में 13,803 करोड़ रुपये दर्ज की गई, जो FY24 में 14,246 करोड़ रुपये और FY23 में 12,624 करोड़ रुपये रही थी. वहीं, FY26 की पहली छमाही में कंपनी का रेवेन्यू 5,659 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 6,846 करोड़ रुपये था.

उत्पादन क्षमता में लगातार बढ़त

भारत कोकिंग कोल लिमिटेड ने भारी मशीनों के अधिक कुशल उपयोग के जरिए अपनी उत्पादन क्षमता में लगातार इजाफा किया है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 में रिकॉर्ड 39.11 मिलियन टन कोकिंग कोल का उत्पादन किया. वहीं, FY23 से 2025 के बीच कंपनी के कोकिंग कोल उत्पादन में सालाना औसतन 5.80% की वृद्धि दर्ज की गई है.

Latest News

‘भारत को निशाना बनाना अनुचित और अन्यायपूर्ण!’, विदेश मंत्री जयशंकर ने ‘सेलेक्टिव टारगेटिंग’ पर पोलैंड को दिया कड़ा संदेश

New Delhi: भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोमवार को नई दिल्ली में पोलैंड के उप-प्रधानमंत्री और विदेश...

More Articles Like This

Exit mobile version