Sensex opening bell: हरे निशान में खुला भारतीय शेयर बाजार, जानें सेसेंक्‍स-निफ्टी का हाल

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Sensex opening bell: भारतीय शेयर बाजार ने एक दिन के बंदी के बाद गुरुवार को हरे निशान में कारोबार की शुरुआत की. इस दौरान सुबह करीब 9 बजकर 26 मिनट पर सेंसेक्स 225.53 अंक या 0.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ 83,684.68 अंक पर कारोबार कर रहा था. वहीं, निफ्टी 32.65 अंक या 0.13 प्रतिशत की तेजी के साथ 25,630.30 स्तर पर बना हुआ था.

शुरुआती कारोबार में निफ्टी ऑटो, आईटी, पीएसयू बैंक और फार्मा सेक्टर्स में खरीदारी देखी जा रही थी. इस दौरान शुरुआती कारोबार में बेंचमार्क सूचकांकों से अलग निफ्टी बैंक, निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स गिरावट में कारोबार कर रहे थे.

आज के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि बुधवार को छुट्टी की चलते भारतीय शेयर बाजार ग्लोबल मार्केट में हल्के उतार-चढ़ाव से प्रभावित होने से बच गया. वहीं, आज मार्केट में स्थिरता लौट आई है. इस बीच सेंसेक्स पैक में एशियन पेंट्स, एमएंडएम, एलएंडटी, इंफोसिस, अदाणी पोर्ट्स, एक्सिस बैंक, टीसीएस, आईटीसी और सनफार्मा टॉप गेनर्स थे. वहीं, पावरग्रिड, इटरनल, बजाज फाइनेंस और एचडीएफसी बैंक टॉप लूजर्स थे.

एशियाई बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में बैंकॉक, जकार्ता, हांग कांग, चीन, जापान और सोल सभी हरे निशान में कारोबार कर रहे थे. अमेरिकी बाजारों में आखिरी कारोबारी दिन डाउ जोंस 0.48 प्रतिशत या 225.76 अंक की बढ़त के बाद 47,311 पर बंद हुआ.

इसे भी पढें:-जापान में गहराया भालुओं का संकट, 6 महीने में 100 से ज्यादा बार हमले, 12 की हुई मौत

Latest News

पाकिस्तान, चीन और अफगानिस्तान में भूकंप, जोरदार झटके से फैली दहशत, घरों से बाहर भागते नजर आए लोग

New Delhi: पाकिस्तान चीन और अफगानिस्तान में गुरुवार को भूकंप के जोरदार झटके महसूस होते ही लोगों में दहशत...

More Articles Like This

Exit mobile version