CISCE Result 2024: आईसीएसई, आईएससी के नतीजे जारी; लड़कियों ने मारी बाजी, जानिए कितना रहा उत्तीर्ण प्रतिशत

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

CISCE Result 2024: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने 06 मई को कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के परिणाम का ऐलान कर दिया है. ऐसे में जो भी छात्र-छात्राएं CISCE बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे वे अपना रिजल्‍ट परिणाम CISCE ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org पर  जाकर देख सकते हैं. छात्र ध्‍यान दें कि आईएससी कक्षा 12वीं के अंक डाउनलोड करने के लिए उन्‍हें अपनी यूजर आईडी, इंडेक्स नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा.  

12वीं का रिजल्ट प्रतिशत

बता दें कि इस साल आईएससी कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 12 फरवरी से 3 अप्रैल तक आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में लगभग 1 लाख छात्र शामिल हुए थे, जिसमें 52 हजार से अधिक लड़के और 47 हजार से अधिक लड़कियां शामिल थीं. वहीं, कक्षा 12वीं का उत्तीर्ण प्रतिशत इस वर्ष 98.19 प्रतिशत दर्ज किया गया है.

CISCE Result 2024: लड़कियों ने मारी बाजी

आईएससी बोर्ड परीक्षा में इस साल भी लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रर्दशन कर बाजी मार ली है. आईएससी परिणामों के अनुसार, लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 98.92 प्रतिशत रहा जबकि लडकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 97.53% है.    

10वीं का रिजल्ट प्रतिशत

वहीं, इस साल 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 2,43,617 छात्र शामिल हुए थे. आईसीएसई की कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 21 फरवरी से 28 मार्च तक आयोजित की गईं थीं, जिसमें लड़कियों ने 99.65  उत्तीर्ण प्रतिशत हासिल करके लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है. वहीं, लड़कों का पास प्रतिशत 99.3 फीसदी  रहा है.

CISCE Result 2024: ऐसे चेक कर सकेंगे नतीजे 

  • आईएससी बोर्ड के नतीजे चेक करने के लिए सबसे पहले आपको बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाना होगा.
  • उसके बाद जिस क्लास का रिजल्ट चेक करना है उस ऑप्‍शन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद अपना रोल नंबर भरकर कर सबमिट करें.
  • इतना करने के बाद आपका बोर्ड परीक्षा का नतीजा आपके स्क्रीन पर शो करने लगेगा.
  • इसके बाद आप इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं.

 इसे भी पढ़े:- Indian Navy Agniveer Recruitment 2024: भारतीय नौसेना ने SSR-MR भर्ती के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, आवेदन इस डेट से

Latest News

दो दिवसीय दौरे आज इजरायल पहुंचेंगे अमेरिकी NSA, युद्ध विराम के उपायों पर करेंगे चर्चा

Israel News: अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) जैक सुलिवन आज (रविवार) को दो दिवसीय दौरे पर तेल अवीव...

More Articles Like This