Accident In Rajkot: गुजरात में भीषण सड़क हादसा हुआ है. शनिवार को राजकोट जिले में हाईवे पर एक तेज रफ्तार एसयूवी पलट गई. इस हादसे में इंजीनियरिंग कॉलेज के तीन स्टूडेंट की जहां मौत हो गई, वहीं आठ अन्य घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
इंजीनियरिंग कॉलेज के स्टूडेंटों का एक ग्रुप जा रहा था दीव
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह हादसा जासदन तालुका के जंगवाड गांव के पास करीब 1.30 बजे हुआ. इंजीनियरिंग कॉलेज के स्टूडेंटों का एक ग्रुप दीव जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में उनकी गाड़ी दुर्घना का शिकार हो गई. इस दुर्घटना में तीन की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए.
इंस्पेक्टर आर एस सकरिया ने बताया
अटकॉट पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर आर एस सकरिया ने बताया कि मृतकों की पहचान आंध्र प्रदेश के रहने वाले नरेश कोडावती (19 वर्ष), मोथी हर्षा (17) और आफिद सैयद (17 वर्ष) के रूप में हुई है. उन्होंने कहा, “राजकोट की आरके यूनिवर्सिटी के 12 स्टूडेंट किराए की एसयूवी में छुट्टियों में घूमने के लिए दीव जा रहे थे.”
मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलटी गाड़ी
अधिकारी ने बताया कि तेज रफ्तार की वजह से गाड़ी चला रहे एक स्टूडेंट का मोड़ पर गाड़ी पर से नियंत्रण खो गया, जिससे गाड़ी राज्य हाईवे पर पलट गई. हादसे में गाड़ी में सवार तीन लोगों की मौत हो गई. अधिकारी ने बताया कि आठ घायलों में से दो को फ्रैक्चर हुआ था, जिनका उपचारकर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए राजकोट सिविल अस्पताल भेज दिया.