Accident: बहराइच और ग्रुरुग्राम में सड़क हादसा, दो सगे भाइयों सहित चार की मौत

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Accident: यूपी के बहराइच और ग्रुरुग्राम जिले में हुए सड़क हादसे में एक महिला, एक बच्चा और दो सगे भाइयों की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

टायर फटने से अनियंत्रित ट्रक की जद में आई बाइक
यूपी के बहराइच के रिसिया के गोदनी बसाही स्थित सरिया मिल के पास बहराइच की ओर आ रही ओवर लोड ट्रक का पहिया अचानक फट गया. जिससे अनियंत्रित हुई ट्रक की जद में नानपारा की ओर जा रही बाइक आ गई. इस हादसे में महिला और एक बच्चे की जहां मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दो अन्य की गंभीर रूप से घायल हो गए.

रिसिया के गोदनी बसाही स्थित पारस सरिया मिल के पास नानपारा की ओर से बहराइच आ रही ट्रक का पिछला पहिया फट गया. इससे ट्रक अनियंत्रित हो गया और बाइक सवार नानपारा जा रहे गुलाब चौहान (25 वर्ष), मां लालती (40), पुत्र अजीत (8) और आशीष (10 वर्ष) को रौंद दिया. इसके बाद ट्रक सरिया मिल के दीवार को तोड़ते हुए अंदर घुस गया.

हादसे में इनकी हुई मौत
इस हादसे में लालती और आशीष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि गुलाब चौहान और अजीत की गंभीर रूप से घायल हो गई. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दद्दन सिंह ने मौके पर पहुंचे और तत्काल घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोडकर फरार हो गया. पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया. ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश में जुटी है.

डंपर से कार की टक्कर में दो सगे भाइयों की मौत, दो घायल
उधर, गुरुग्राम जिले के बंधवाड़ी के पास शुक्रवार रात करीब ढाई बजे कूड़े से भरे डंपर से एक तेज रफ्तार कार की टक्कर हो गई. इस हादसे में कार सवार दो सगे भाइयों की जहां मौत हो गई, दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. इनका उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है.

बताया गया है कि सभी युवक फरीदाबाद के एसजीएम नगर के रहने वाले थे. गुरुग्राम में शुक्रवार को किसी काम से आए थे और देर रात वापस लौट रहे थे. इसी दौरान ग्वाल पहाड़ी के निकट हादसे का शिकार हो गए. डीएलएफ फेस-1 थाना पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घटना की सूचना परिवार वालों को दी.

Latest News

BJP MLA डॉ. राजेश्वर सिंह ने स्मार्ट क्लास का किया लोकार्पण, महिला सशक्तिकरण और हरित विकास की कई घोषणाएँ कीं

लखनऊ/पीलीभीत: उत्‍तर प्रदेश में एनवायरमेंट वॉरियर्स संगठन द्वारा आज एक विकासोन्मुखी एवं पर्यावरण-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सरोजिनी...

More Articles Like This

Exit mobile version