रंगदारी मांगने का मामला: माफिया अतीक के खास शूटर आबिद प्रधान और फरहान सहित 8 आठ पर मुकदमा

प्रयागराजः धूमनगंज थाने में माफिया अतीक अहमद के करीबी और शूटर आबिद प्रधान व फरहान सहित आठ लोगों के खिलाफ रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज कराया गया है.हरवारा निवासी प्रॉपर्टी डीलर मोहम्मद अशरफ सिद्दीकी ने इन लोगों के खिलाफ आठ लाख रुपये रंगदारी मांगने सहित कई धाराओं में केस दर्ज कराया है. यह भी आरोप लगाया गया है कि आरोपियों ने धमकी दी है कि रंगदारी न मिलने पर वह परिवार सहित खत्म कर देंगे.

मालूम हो कि हरवारा थाना धूमनगंज निवासी मोहम्मद अशरफ सिद्दीकी प्रॉपर्टी डीलर हैं. उन्होने बुधवार को धूमनगंज थाने में आबिद प्रधान, उसके दो भतीजों के साथ ही अतीक के करीबी रहे फरहान पर आठ लाख रुपये रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज कराया है. आरोप लगाया है कि आरोपीगण रंगदारी न मिलने पर परिवार सहित खत्म करने की धमकी दे रहे हैं. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. मालूम हो कि माफिया अतीक अहमद का सबसे खास शूटर आबिद प्रधान पर डबल मर्डर सहित तीन दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमा दर्ज हैं.

Latest News

PM Modi Birthday: राष्ट्रपति मुर्मू ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की बधाई, कहा- ‘आपके मार्गदर्शन में विश्वास प्रकट कर रहा विश्व समुदाय’

PM Modi Birthday: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन है. इस खास मौके पर पीएम मोदी को देश-विदेश...

More Articles Like This

Exit mobile version