Himachal Pradesh truck Accident: हिमाचल प्रदेश सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यहां मंगलवार की सुबह कांगड़ा में ढलियारा के पास एक ट्रक हादसे का शिकार हो गया. इस दुर्घटना में जहां दो लोगों की मौत हो गई, कई लोग बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये लोग शारदीय नवरात्र में माता चिंतपूर्णी के मंदिर लंगर लगाने के बाद आज सुबह श्रीचामुंडा मंदिर में लंगर लगाने ट्रक से जा रहे थे.
मुबारिकपुर-रानीताल राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई दुर्घटना
मिली जानकारी के अनुसार, मुबारिकपुर-रानीताल राष्ट्रीय राजमार्ग 503 पर ढलियारा के पास तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. दुर्घटना से बाद ट्रक में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई. आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को देकर बचाव कार्य में जुट गए.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
कुछ ही देर में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. हादसे का शिकार हुए लोग पंजाब के बठिंडा के मोड मंडी के निवासी बताए जा रहे हैं. पुलिस अधीक्षक देहरा मयंक चौधरी ने दो लोगों के मौत की पुष्टि की है.
कई घायलों की हालत गंभीर
उन्होंने बताया कि हादसे में 19 लोग घायल हुए हैं, इनमें से आठ की हालत गंभीर बताई जा रही है. आठ घायलों को टांडा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल कांगड़ा के लिए रेफर किया गया है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की जांच में जुटी हैं.