Jharkhand: पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, IED ब्लास्ट में जवान घायल

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

चाईबासाः झारखंड से मुठभेड़ की खबर आ रही है. यहां पश्चिमी सिंहभूम जिले के जराईकेला थानान्तर्गत वनग्राम राधा पोड़ा के आस-पास जंगली पहाड़ी क्षेत्र में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के नक्सलियों एवं सुरक्षा बलों के बीच आज सुबह मुठभेड़ हो गई. बताया गया है कि इस मुठभेड़ में पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया, जिसकी जद में आने से सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया.

मुठभेड़ के संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने कहा कि विश्वस्त सूचना प्राप्त हुई थी कि नक्सलियों के शीर्ष नेता इस क्षेत्र में बड़ी घटना को अंजाम देने वाले हैं. इसी के तहत 4 मार्च से एक विशेष संयुक्त अभियान छोटानागरा एवं जराईकेला थाना के सीमावर्ती जंगली, पहाड़ी क्षेत्र में प्रारंभ किया गया.

भाग निकले नक्सली
अभियान के दौरान मंगलवार की सुबह जराईकेला थानान्तर्गत वनग्राम राधा पोड़ा के आस-पास जंगली, पहाड़ी क्षेत्र में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) के उग्रवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के क्रम में सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल एवं पहाड़ का लाभ उठाते हुए भाग निकले.

इसी क्रम में उक्त क्षेत्र में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाए गए आईईडी को विस्फोट किया गया, जिसकी जद में आने से सीआरपीएफ 134 बटालियन के एसआई सुबोध कुमार घायल हो गए. उक्त जख्मी पदाधिकारी की स्थिति स्थिर है.

घायल जवान को किया गया एयरलिफ्ट
पुलिस बल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस मुख्यालय, झारखंड, रांची एवं सीआरपीएफ झारखंड सेक्टर, झारखंड रांची के सहयोग से हेलीकॉप्टर के माध्यम से तत्काल प्राथमिक इलाज के पश्चात उक्त जख्मी पदाधिकारी को उच्चत्तर इलाज के लिए रांची भेजा गया है.

एसपी ने कहा कि इस क्षेत्र में प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन, पिंटु लोहरा, चंदन लोहरा, अमित हांसदा उर्फ अपटन, जयकांत, रापा मुंडा अपने दस्ता सदस्यों के साथ सारंडा, कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील होने की सूचना मिली है.

इसी के तहत चाईबासा पुलिस, कोबरा बटालियन, सीआरपीएफ के विभिन्न बटालियनों की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान चलाया जा रहा है.

सुरक्षा बलों ने जंगल में नक्सल डंप किया ध्वस्त
कोल्हान और सारंडा के बीहड़ जंगलों में सुरक्षा बलों द्वारा नक्सलियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर नक्सलियों के हर मनसूबों को नाकामयाब किया जा रहा है. मंगलवार को भी जहां जराईकेला थाना अंतर्गत वनग्राम राधा पोड़ा गांव के जंगली क्षेत्रों में पुलिस के साथ मुठभेड़ हुआ है.

वहीं, गोईलकेरा थानान्तर्गत हाथीबुरू और लोवाबेड़ा के बीच वन क्षेत्र में नक्सल डंप को सुरक्षा बलों द्वारा ध्वस्त करने के साथ ही भारी मात्रा में विस्फोटक सहित अन्य सामग्री बरामद करने में कामयाबी मिली है.

Latest News

Aaj Ka Rashifal: मेष से लेकर मीन तक, जानें किसे मिलेगा भाग्य का साथ और किसे करना होगा संघर्ष?

Aaj Ka Rashifal, 08 August 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This

Exit mobile version