Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में कुल 121 सीटों पर मतदान जारी है, जिसमें दानापुर सीट भी शामिल है. इस सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता रामकृपाल यादव चुनाव मैदान में हैं, जिनका मुकाबला राजद के रीतलाल यादव से है. आज रामकृपाल यादव पटना के जमाल रोड स्थित बूथ नंबर 57 पर वोट डालने पहुंचे. जहां उन्होंने दावा करते हुए कहा कि इस बार दानापुर में बदलाव होकर रहेगा. उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की.
राजद उम्मीदवार रीतलाल इस समय भागलपुर जेल में बंद हैं. बाहुबली और माफिया का टैग लेकर घूमने वाले रीतलाल दानापुर सीट से सीटिंग विधायक भी हैं. जहां भाजपा ने रामकृपाल यादव को चुनावी मैदान में उतारा है.
#WATCH पटना: दानापुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार राम कृपाल यादव ने कहा, "मैं आग्रह करूंगा कि वोट कीजिए। सरकार यही दोबारा बनें इसके लिए लोग मतदान केंद्र पर जा रहे हैं, भारी भीड़ है।" pic.twitter.com/PVHnpCJMUi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 6, 2025
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने मीडिया के द्वारा रीतलाल के बाहुबल को लेकर सवाल पूछने पर कहा, दानापुर की जनता राजद के मौजूदा विधायक से बेहद परेशान हैं. बदलाव की चाहत रख रहे हैं. इस वजह से यहां के लोग लंबी-लंबी लाइनों में खड़े होकर मतदान कर रहे हैं. हमें उम्मीद है कि इस बार जनता बाहुबली को हराकर जनबली को चुनेगी.
लोकतंत्र में बाहुबली की कोई जगह नहीं
राम कृपाल यादव ने आगे कहा, लोकतंत्र में बाहुबली की कोई जगह नहीं है. लोकतंत्र के इस महापर्व में धनबली-बाहुबली सब ध्वस्त हो जाएंगे, बस जनबली जीतेंगे. उन्होंने कहा, रामकृपाल यादव जनबली है. बाहुबली तो कभी नहीं रहा. दानापुर में राजद नेता के खौफ से लोग भयभीत हैं. लगातार 5 सालों से उनकी जमीनें छीनी जा रही है, रंगदारी ली जा रही है. आम आदमी से लेकर व्यवसायी तक तबाह हो चुके हैं. यहां तक की बालू और गिट्टी में भी टैक्स लिया जा रहा है.
दानापुर में घर बनाने तक के लिए देनी पड़ रही रंगदारी
राजद विधायक पर अप्रत्यक्ष रूप से हमला करते हुए बीजेपी नेता रामकृपाल यादव ने कहा कि दानापुर में लोगों को घर खरीदने से लेकर मकान बनाने तक के लिए रंगदारी देनी पड़ रही है. लोगों को इस बार मौका मिला है. इसलिए दानापुर के लोग बड़ी संख्या में घरों से बाहर निकलकर मतदान कर रहे हैं. मैं ना तो धनबली हूं और ना ही बाहुबली हूं. मैं तो जनबली हूं. इसलिए जनता मेरे साथ है.
बता दें कि 2020 में दानापुर विधानसभा सीट से राजद ने रीतलाल यादव को अपना उम्मीदवार बनाया था, जबकि बीजेपी ने आशा सिन्हा को चुनावी मैदान में उतारा था. उस चुनाव में रीतलाल यादव को 89,895 वोट मिले थे, जबकि आशा सिन्हा को 73,971 वोट मिले थे. इस बार भी दानापुर सीट पर राजद और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है.
यह भी पढ़े: Bihar Elections 2025: ईवीएम में कैद रही है 16 मंत्रियों की किस्मत, दिग्गजों का हाई-वोल्टेज मुकाबला

