Entertainment News: ‘जरा हटके जरा बचके’ की तीसरे हफ्ते में हुई चांदी, Adipurush के डूबने से हुआ तगड़ा फायदा

Must Read

Entertainment News: ‘आदिपुरुष’ की बंपर ओपनिंग के बाद ऐसा लग रहा था कि लक्ष्‍मण उतेकर की फिल्‍म ‘जरा हटके जरा बचके’ अब कहीं नहीं टिकेगी. लेकिन, विक्‍की कौशल और सारा अली खान की इस फिल्‍म ने अपने तीसरे हफ्ते में 9.54 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है. ‘जरा हटके जरा बचके’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 21 दिन बीत चुके हैं. खास बात यह है कि 16 जून को ‘आदिपुरुष’ की रिलीज से लेकर वीरवार तक, इस फिल्‍म ने हर दिन 1 करोड़ रुपये की कमाई की है. Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को ‘जरा हटके जरा बचके’ की ऑडियंस ऑक्‍यूपेंसी 16.57 प्रतिशत रही, जबकि ‘आदिपुरुष’ की ऑडियंस ऑक्‍यूपेंसी 10.17 प्रतिशत रही है.

ये भी पढ़े:- Super Sports Bike: इस बाइक को देखकर Mercedes वालों को भी हो जाती है जलन, कीमत जान हो जाएंगे हैरान

50 करोड़ में बनी फिल्‍म ने कमाये 72 करोड़

गुरूवार को भी बुधवार की तरह ही ‘जरा हटके जरा बचके’ ने 1.08 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. इस तरह 3 सप्‍ताह में इस मूवी का कुल कलेक्‍शन 72.54 करोड़ रुपये हो गया है. इस मूवी को बनाने में लगभग 50 करोड़ रूपये खर्च हुए है. विक्‍की कौशल और सारा अली खान की यह मूवी पहले ही हिट साबित हो चुकी है.

ये भी पढ़े:- 100MP कैमरा और 4500mAh की बैटरी के साथ Honor का नया स्‍मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत

जरा हटके जरा बचके’ का बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन

पहले सप्‍ताह में कमाई- 37.35 करोड़ रुपये.
दूसरे हफ्ते में सप्‍ताह- 25.65 करोड़ रुपये.
तीसरे हफ्ते में सप्‍ताह- 9.54 करोड़ रुपये.

Latest News

भारत का कैपिटल मार्केट बन सकता है घरेलू बचत का बड़ा केंद्र: सेबी चीफ

भारत का कैपिटल मार्केट जल्द घरेलू बचत के लिए फेवरेट डेस्टिनेशन बन सकता है और इससे देश को अपनी...

More Articles Like This