Amit Shah Rally: भाजपा ने पश्चिम बंगाल में अपना चुनावी बिगुल फूंक दिया है. इस कड़ी में अब शनिवार को उत्तर 24 परगना में दिग्गज नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान शाह ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर जमकर जुबानी हमला बोला. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि अब टीएमसी की विदाई का समय आ गया है. इसके साथ ही गृहमंत्री अमित शाह ने ममता सरकार पर घुसपैठियों को संरक्षण देने का भी आरोप लगाया.
अपने संबोधन में अमित शाह ने कहा कि बंगाल के लोग टीएमसी को उखाड़ फेकेंगे. इनकी विदाई का समय आ गया है. इसी के साथ गृहमंत्री ने ममता बनर्जी और उनकी पार्टी पर वंदे मातरम के अपमान का भी आरोप लगाया.
घुसपैठियों को खुश करने के लिए वंदे मातरम का विरोध
कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, ‘इस साल वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ है. पीएम मोदी की सरकार ने पूरे देश में वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ मनाने का फैसला किया है, लेकिन विडंबना देखिए. जब बंगाल में जन्मे और बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा रचित वंदे मातरम पर संसद में चर्चा हुई, तो ममता बनर्जी के सांसदों ने चर्चा का विरोध किया. क्या बंगाल की धरती वंदे मातरम के इस विरोध को बर्दाश्त कर सकती है? हमें यह संदेश बंगाल के हर व्यक्ति, हर वोटर, हर नागरिक तक पहुंचाना है कि ममता बनर्जी और टीएमसी वोट बैंक की राजनीति और घुसपैठियों को खुश करने के लिए वंदे मातरम का विरोध कर रहे हैं.”
शाह ने आगे कहा, ‘वंदे मातरम का विरोध करके ममता बनर्जी नरेंद्र मोदी का विरोध नहीं कर रही हैं, बल्कि वह बंगाल की पहचान और भारत के गौरव का विरोध कर रही हैं. मैं बंगाल के लोगों से अपील करता हूं कि अगले चुनावों में बंगाल की पहचान का विरोध करने वाली टीएमसी को पूरी तरह से उखाड़ फेंकें और यहां देशभक्तों की सरकार लाएं.’
अमित शाह ने उठाया आनंदपुर अग्निकांड का मुद्दा
वहीं, आनंदपुर अग्निकांड पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘आनंदपुर में लगी आग कोई हादसा नहीं है. 25 लोगों की जान चली गई है और 27 लोग लापता हैं. यह घटना क्यों हुई? इस मोमो फैक्ट्री में किसका पैसा लगा है? मोमो फैक्ट्री के मालिक कौन हैं? मोमो फैक्ट्री के मालिक किसके साथ फ्लाइट से विदेश गए हैं? और मोमो फैक्ट्री के मालिक को अभी तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया? अगर ये घुसपैठिए (मृतक) होते तो क्या ममता बनर्जी की प्रतिक्रिया ऐसी ही होती? बंगाली नागरिकों की हत्या हुई है. इस मामले में आप वोट बैंक की राजनीति क्यों कर रही हैं? ममता बनर्जी को शर्म आनी चाहिए.’
शाह ने की निष्पक्ष-न्यायिक जांच की मांग
अमित शाह ने आगे कहा, “आज मैं यहां से मांग करता हूं कि बंगाल की मुख्यमंत्री इस घटना की निष्पक्ष, न्यायिक जांच कराएं और जो लोग इसके लिए जिम्मेदार हैं, उन्हें जेल भेजा जाए. सुवेंदु अधिकारी और सामिक भट्टाचार्य पीड़ितों के परिवारों से मिलने गए थे. हमारे कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और पुलिस ने उन पर बर्बरता की. ममता बनर्जी की पार्टी और सरकार का भ्रष्टाचार अब छिपा नहीं रह सकता. आनंदपुर गोदाम में लगी आग चिल्ला-चिल्लाकर कह रही है कि इसमें ममता बनर्जी के लोग शामिल हैं. अगर ममता बनर्जी इसे छिपाना चाहती हैं, लेकिन अप्रैल के बाद जब बीजेपी सरकार आएगी, तो हम इस आग के दोषियों को चुन-चुनकर जेल भेजेंगे.”
शाह ने गिनाया आंकड़ा, ममता सरकार को दी चेतावनी
शाह ने कहा, ‘ममता बनर्जी मेरा मजाक उड़ा रही थीं, ममता दीदी जब प्रभु श्री राम ने राम सेतु बनाया तब रावण ऐसा ही मानता था कि इस प्रकार से मुझे कोई हरा सकता है क्या? मैं आपको बताता हूं 2014 में हमें सिर्फ दो सीट मिली थी, 2019 में 41 फीसदी वोट और 18 सीटें मिली थीं, 2024 में 39 प्रतिशत वोट मिला और 2021 की विधानसभा में 38 प्रतिशत वोट और 77 सीटें लेकर सुवेंदु अधिकारी हमारे विपक्ष के नेता बने हुए हैं. ममता दीदी 38% से 45% का छलांग लगाना है आप इस बार देखना भाजपा का वोट 50% से अधिक होगा और प्रचंड बहुमत से हमारी सरकार बनने वाली है.’