Guru Purnima 2024: गुरु पूर्णिमा के अवसर पर अयोध्या से हरिद्वार तक दिखा खूबसूरत नजारा, भक्ति में लीन दिखे श्रद्धालु

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Guru Purnima 2024: आज देशभर में गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया जा रहा है. इस अवसर पर अयोध्या, हरिद्वार और वाराणसी के मंदिरों में खूबसूरत नजारा देखने को मिल रहा.

देशभर के मंदिरों में सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं और स्नान ध्यान कर रहे.

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने देशवासियों को गुरु पूर्णिमा की बधाई दी है. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, पावन पर्व गुरु पूर्णिमा की सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं.

वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी गुरु पूर्णिमा के अवसर पर भक्ति में लीन नजर आए. सीएम ने गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की.

राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा भी पूंछरी का लौठा में श्रीनाथजी मंदिर में पूजा करते नजर आए. वहीं, सीएम भजनलाल शर्मा श्रद्धालुओं पर फूलों की वर्षा की.

गुरु पुर्णिमा के मौके पर अयोध्या के राम मंदिर की खूबसूरती देखते ही बन रही थी.

हरिद्वार में हर की पौड़ी से लेकर गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया.

गुरु पुर्णिमा पर गुजरात के अहमदाबाद स्थित इस्कॉन मंदिर में भी आरती और पूजा की गई.

ये भी पढ़ें- गुजरात में Chandipura Virus के कहर से 16 बच्चों की मौत, जानिए इस जानलेवा बीमारी के लक्षण

Latest News

05 August 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

05 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This

Exit mobile version