सेना दिवस पर उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन, पीएम मोदी समेत प्रमुख नेताओं ने वीर जवानों के साहस, त्याग और पराक्रम को किया नमन

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Indian Army Day: देशभर में गुरुवार को सेना दिवस पूरे सम्मान और गर्व के साथ मनाया जा रहा है. इस मौके पर भारत के उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय सेना के शूरवीर जवानों, अधिकारियों, पूर्व सैनिकों, वीरांगनाओं और उनके परिवारजनों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं.

इस मौके पर उपराष्ट्रपति ने भारतीय सेना के साहस, अनुशासन और दृढ़ संकल्प को सलाम किया. उन्होंने कहा कि भारतीय सैनिक निस्वार्थ सेवा के प्रतीक हैं और हर परिस्थिति में देश की रक्षा के लिए डटे रहते हैं. उपराष्ट्रपति ने सेना दिवस के अवसर पर उन वीर जवानों को भी श्रद्धांजलि दी, जिन्होंने कर्तव्य निभाते हुए अपने प्राणों की आहुति दी.

उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने एक्स पर पोस्ट में लिखा कि “सेना दिवस के अवसर पर मैं भारतीय सेना के बहादुर अधिकारियों, सैनिकों और पूर्व सैनिकों को सलाम करता हूं. देश की रक्षा में उनका अटूट साहस, अनुशासन और सर्वोच्च बलिदान हर नागरिक को प्रेरित करता है. हम भारत की एकता और अखंडता के प्रति उनकी निस्वार्थ सेवा और अटूट प्रतिबद्धता का सम्मान करते हैं. इस पवित्र दिन पर हम उन वीर नायकों को गहरी कृतज्ञता के साथ याद करते हैं जिन्होंने कर्तव्य निभाते हुए अपने प्राणों की आहुति दी.

पीएम मोदी ने भी जवानों के साहस को किया याद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने लिखे संदेश में कहा कि देश की रक्षा के लिए हमारे सैनिक जिस अनुशासन, साहस और त्याग के साथ हर समय डटे रहते हैं, उस पर हर भारतीय को गर्व है. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने अपने अनुकरणीय अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा और पेशेवर दक्षता से राष्ट्र सेवा के सर्वोच्च मानक स्थापित किए हैं. सीमाओं की रक्षा हो, प्राकृतिक आपदाओं में राहत और बचाव कार्य हो, आंतरिक सुरक्षा की चुनौतियां हों या संयुक्त राष्ट्र के शांति मिशन, हर परिस्थिति में भारतीय सेना ने अद्भुत समर्पण के साथ अपने दायित्व निभाए हैं.

प्रधानमंत्री ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का विशेष जिक्र करते हुए कहा कि इस दौरान देश ने हमारे जवानों के अदम्य साहस को प्रत्यक्ष रूप से महसूस किया. आज भारतीय सेना विश्व के सबसे सम्मानित सैन्य बलों में अपनी विशिष्ट पहचान रखती है. बीते कुछ वर्षो में सेना और सुरक्षा बलों को अधिक सक्षम और आधुनिक बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं. अत्याधुनिक हथियारों और तकनीकी उपकरणों की उपलब्धता, प्रशिक्षण सुविधाओं का विस्तार और ‘मेक इन इंडिया’ के तहत स्वदेशी रक्षा प्रणालियों को बढ़ावा देकर सुरक्षा बलों को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार किया जा रहा है.

गृह मंत्री ने भी जवानों और उनके परिवारजनों को दी शुभकामनाएं

गृह मंत्री अमित शाह ने भी सेना दिवस के मौके पर भारतीय सेना के जवानों और उनके परिवारों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि सेना दिवस पर भारतीय सेना के जवानों और उनके परिवारों को हार्दिक बधाई. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना की बहादुरी की गूंज हमारे इतिहास के पन्नों में दर्ज है, जो हर पीढ़ी में देशभक्ति की सबसे तेज लौ जलाती है.

अमित शाह ने कहा कि देश सेवा में अपना सब कुछ न्योछावर करने वाले उन सभी बहादुर जवानों को वह सलाम करते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि सेना के जवानों के साथ-साथ उनके परिवार भी इस सेवा में बराबर के भागीदार हैं, जो हर मुश्किल समय में अपने प्रियजनों को देश के लिए समर्पित करते हैं. सेना दिवस के अवसर पर देशभर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. लोग भारतीय सेना के शौर्य, त्याग और बलिदान को याद करते हुए उन्हें नमन कर रहे हैं.

राजनाथ सिंह ने भी जवानों को दी शुभकामनाएं

वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी सेना दिवस पर भारतीय सेना के सभी जवानों, अधिकारियों, पूर्व सैनिकों और उनके परिजनों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने अपने संदेश में कहा कि यह दिन हमें राष्ट्र की सुरक्षा और अखंडता के लिए सेना के निस्वार्थ सेवा भाव, वीरता और साहस के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर देता है.

राजनाथ सिंह ने कहा कि भारतीय सेना सीमाओं पर सतर्क प्रहरी के रूप में तैनात रहकर बहुआयामी सुरक्षा चुनौतियों का डटकर सामना करती है. इसके साथ ही प्राकृतिक आपदाओं के समय राहत और बचाव कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाकर सेना नागरिकों की सेवा में भी अनुकरणीय योगदान देती रही है.

रक्षा मंत्री ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सराहना करते हुए कहा कि इस अभियान के जरिए सेना ने अपने साहस, पेशेवर दक्षता और दृढ़ संकल्प का परिचय दिया है.उन्होंने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में भारतीय सेना के सफल और वीरतापूर्ण प्रदर्शन ने पहलगाम के पीड़ितों को न्याय दिलाने की दिशा में प्रभावी कार्रवाई का संदेश दिया और पूरे देश को गौरव से भर दिया.

राजनाथ सिंह ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में भी भारतीय सेना की भूमिका अतुलनीय है. सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थिरता, विकास, जन-कल्याण और मानवीय सहायता तक सेना का योगदान देश की प्रगति को निरंतर गति देता है.

इसे भी पढें:-Mayawati Birthday: CM योगी ने बसपा सुप्रीमो मायावती को दी जन्मदिन की बधाई, जाने CM ने क्या कहा

More Articles Like This

Exit mobile version