‘उनकी आत्मा बहुत गहरी है’, सुप्रसिद्ध गायनकार कैलाश खेर ने की PM Modi की तारीफ

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

kailash kher: पद्मश्री से सम्‍मानित सुप्रसिद्ध गायनकार कैलाश खेर ने एक टीवी शो के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि “मोदीजी बहुत प्यारे लगते हैं, उनकी बहुत गहरी आत्मा है. उन्‍होंने सनातन धर्म, हमारे संतों, महापुरुषों, हमारे पवित्र स्थानों और सांस्कृतिक प्रतीकों को जितना सम्मान दिया, उतना आज तक किसी ने नहीं दिया.”

वहीं, ऑपरेशन सिंदूर के लिए गाए गए गाने के बारे किए गए सवाल पर खेर ने कहा कि “मैंने भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता और गौरव को समर्पित गाना गाया. यह गाना सिर्फ एक कला का प्रदर्शन नहीं था, बल्कि यह एक आवश्यकता बन गई थी.”

दिल्ली जीत पर बीजेपी के लिए गाना-

वहीं, बीजेपी के दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत के बाद बनाए गए गाने पर उन्‍होंने कहा कि “दिल्ली के निवासी होने के नाते, मैंने जो अनुभव किया, वह गाना दिल से आया था. कलाकार का कर्तव्य है कि वह न केवल गाए, बल्कि जागरूकता भी पैदा करे.” इसके अलावा, 2011 में अन्ना हजारे के आंदोलन के दौरान खेर द्वारा गाए गए गाने पर उठे सवाल को लेकर उन्‍होंने कहा कि यह गाना अरविंद केजरीवाल के लिए नहीं, बल्कि अन्ना हजारे के लिए था. “मैंने उस गाने को अन्ना हजारे जी के लिए गाया था, मैं उस व्यक्ति को जानता तक नहीं था, जिसका नाम आप ले रहे हैं,”

सभी पार्टियों के लिए गाने गाए-

इसके अलावा, जब 2017 के उत्तर प्रदेश चुनाव में उन्होंने मायावती, अखिलेश यादव और योगी आदित्यनाथ के लिए उनके गाए गाने को लेकर पूछा गया तो उन्‍होंने मजाकिया अंदाज में कहा, “कांग्रेस का भी गाया था, सर! क्या बात है! चारों के लिए गाए थे.” इस दौरान कैलाश खेर ने स्‍पष्‍ट किया कि उनका गाना किसी राजनीतिक पक्ष की निष्ठा को नहीं दर्शाता था.

हर मनुष्य में देवी-देवता

उन्‍होंने कहा कि “मेरे करियर की शुरुआत में, मैं हर मनुष्य में देवी-देवता देखता था,” खेर ने बताया कि उनके गाने समय के साथ विकसित हुए हैं. उन्‍होंने विभिन्न समयों में कई गाने बनाए थे और एक साथ रिलीज़ हो गए थे. यह उनकी कला की यात्रा और समय के साथ समझ और परिपक्वता का परिणाम था.

इसे भी पढें:-पुरी रथ यात्रा भगदड़ मामले में माझी सरकार का सख्‍त एक्‍शन; दो अधिकारी निलंबित, डीएम-एसपी का तबादला, 25 लाख की मदद की घोषणा  

Latest News

राष्ट्रपति Droupadi Murmu का दो दिवसीय यूपी दौरा, सड़क मार्ग से तय करेंगी 129 किमी की दूरी, जानें पूरा शेड्यूल

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सोमवार से दो दिवसीय यूपी के दौरे पर रहेंगी. आज, 30 जून को राष्ट्रपति बरेली में...

More Articles Like This

Exit mobile version