BJP नेता ने की AIMIM प्रमुख के ‘हिटलर युग’ वाली टिप्पणी की आलोचना, कहा- ‘अगर ऐसा होता तो असदुद्दीन ओवैसी इतना बोल पाते?’

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

New Delhi: एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के विवादास्पद हिटलर वाले बयान पर खलबली मची हुई है. इस बीज भाजपा नेता अजय आलोक (Ajay Alok) ने असदुद्दीन ओवैसी के ‘हिटलर युग’ वाली टिप्पणी की जमकर आलोचना की और कहा कि वह शायद अपना दौर भूल गए है. अजय आलोक ने समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा- ‘ओवैसी को अपना दौर याद नहीं आता है? गिनवा दीजिए कि कितने मुस्लिम देशों में लोकतंत्र है. अगर हिटलरशाही होती तो असदुद्दीन ओवैसी इतना बोल पाते? अपनी हार को देख कर असदुद्दीन ओवैसी बौखला गए हैं. वे 4 जून तक ऐसे बयान देते रहेंगे और उसके बाद उनके मुंह पर ठप्पा लग जाएगा.

क्या बोले असदुद्दीन ओवैसी?

दरअसल, समाचार एजेंसी ANI से बातचीत के दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने आज के भारत की तुलना तानाशाह हिटलर के युग से की थी. इतना ही नहीं उन्होंने भारत में मुसलमानों की स्थिति को हिटलर के युग के दौरान जर्मनी में यहूदियों जैसी बताया. एएनआई के साथ एक साक्षात्कार में असदुद्दीन ने कहा, ‘आज के भारत में मुसलमानों की स्थिति वैसी ही है जैसी स्थिति 1930 के दशक में हिटलर के युग में यहूदियों ने देखी या अनुभव की थी.’

यह भी पढ़े: Petrol Diesel Prices: कहीं महंगा, तो कहीं सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें आपके शहर में आज क्या है लेटेस्ट रेट?

More Articles Like This

Exit mobile version