कनाडा में कई वाहनों की आपस में टक्कर से दर्दनाक सड़क हादसा, भारतीय दंपत्ति समेत 4 की मौत

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Huge Accident in Canada: कनाडा से एक बड़ी सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यहां पर एक हाईवे पर कई वाहनों की आपस में टक्कर हो गई है. हादसे में चार लोगों के मौत की भी सूचना है. जानकारी के अनुसार मरने वालों में एक भारतीय दंपत्ति और उनका पोता भी शामिल है. ये हादसा व्हिटबी में सोमवार को हाईवे 401 पर हुआ है.

दूतावास ने शोक व्यक्त किया

जानकारी दें कि इस हादसे में मारे गए भारतीय लोगों की पहचान मणिवन्नन, महालक्ष्मी और उनके नवजात पोते के तौर पर हुई है. भारत के महावाणिज्य दूतावास, टोरंटो ने इस हादसे पर शोक व्यक्त किया है.

अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वाणिज्य दूतावास ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा,”राजमार्ग 401 की टक्कर में भारतीय नागरिकों मणिवन्नन, महालक्ष्मी और उनके पोते की दुखद क्षति पर हार्दिक संवेदना. सीजी ने अस्पताल में शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया. हम कनाडाई अधिकारियों के संपर्क में हैं.”

हादसे में तीन भारतीय की मौत

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार ये घटना सोमवार रात की है. ये हादसा व्हिटबी के राजमार्ग 401 पर हुआ है. हाईवे पर अचानक कई गाड़ियां आपस में टकरा गईं. ओंटारियो की विशेष जांच इकाई के अनुसार, तीन महीने के शिशु सहित चार लोगों की जान चली गई. ये घटना जिस दौरान हुई उस समय पीड़ित, निसान सेंट्रा में यात्रा कर रहे थे. घटनास्थल पर ही दंपति के साथ-साथ उनके पोते की भी दर्दनाक मौत हो गई. हालांकि, 33 वर्षीय पिता और 27 वर्षीय मां दोनों अस्पताल में भर्ती हैं जहां मां का गंभीर चोटों के कारण इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें: Saudi Arabia: भारी बारिश में गिर गई मस्जिद की छत, सऊदी अरब में दिख रहा तूफान का कहर; VIDEO

Latest News

भगवान व्यास श्रीमद्भागवतमहापुराण में करते हैं भगवान के अवतार की व्याख्या: दिव्य मोरारी बापू

Puskar/Rajasthan: परम पूज्य संत श्री दिव्य मोरारी बापू ने कहा, श्रीमद्भागवतमहापुराण में भगवान व्यास भगवान के अवतार की व्याख्या...

More Articles Like This

Exit mobile version