सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल हुए शशि थरूर, सुप्रिया सुले समेत ये सासंद, PM मोदी का जताया आभार

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और आतंकवाद के खिलाफ भारत की जीरो टॉलरेंस की नीति का संदेश साझा करने के लिए भारत सरकार सात भारतीय सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल विदेश भेज रही है. इसमें कांग्रेस के शशि थरूर, भाजपा के रविशंकर प्रसाद, जेडीयू के संजय कुमार झा, भाजपा के बैजयंत पांडा, डीएमके से कनिमोझी करुणानिधि, एनसीपी की सुप्रिया सुले और शिवसेना के श्रीकांत एकनाथ शिंदे को प्रतिनिधिमंडल में शामिल किया गया है.

सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल किए जाने पर (Operation Sindoor) एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले, कांग्रेस सांसद शशि थरूर और जेडीयू से सांसद संजय झा ने पीएम मोदी का आभार जताया है. आइए जानते हैं किसने क्या कहा…

सांसद सुप्रिया सुले ने किया पीएम का धन्यवाद

एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, “मैं वैश्विक मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल होकर सम्मानित महसूस कर रही हूं. मैं विनम्रतापूर्वक इस जिम्मेदारी को स्वीकार करती हूं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू और विदेश मंत्रालय का धन्यवाद करती हूं. मैं बारामती लोकसभा क्षेत्र के लोगों के निरंतर समर्थन के लिए उनका बहुत आभारी हूं. विदेश में हमारा मिशन आतंकवाद के खिलाफ शून्य सहिष्णुता का भारत का एकजुट और अटूट संदेश देना है. हम एक राष्ट्र के रूप में खड़े हैं मजबूत और अडिग. जय हिंद.”

सांसद संजय झा भी करेंगे प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व

जेडीयू से सांसद संजय झा ने प्रतिनिधिमंडल में शामिल होने पर कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा ऑपरेशन सिंदूर की पृष्ठभूमि में, आतंकवाद के खिलाफ भारत के शून्य-सहिष्णुता के दृढ़ संकल्प को दुनिया तक पहुंचाने के लिए एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने के लिए नामित होने पर मुझे सम्मानित महसूस हो रहा है. पीएम मोदी के आतंकवाद को खत्म करने और उन सभी को सबक सिखाने पर निरंतर ध्यान केंद्रित करने के मद्देनजर यह महत्वपूर्ण है, जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से आतंकवादियों को पालते हैं. हमारे लोग और भारत की राजनीतिक पार्टियां राष्ट्र का गौरव और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एकजुट और दृढ़ हैं. हमारे लिए भारत पहले है. जय हिंद.

शशि थरूर ने दी अपनी प्रतिक्रिया

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने प्रतिनिधिमंडल में चुने जाने पर अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल के जरिए प्रतिक्रिया देते हुए पोस्ट किया, “मैं हाल की घटनाओं पर हमारे राष्ट्र का दृष्टिकोण प्रस्तुत करने के लिए पांच प्रमुख राजधानियों में एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने के लिए भारत सरकार के निमंत्रण से सम्मानित महसूस कर रहा हूं. जब राष्ट्रीय हित शामिल हो, और मेरी सेवाओं की आवश्यकता हो, तो मैं पीछे नहीं रहूंगा. जय हिंद!”

श्रीकांत एकनाथ शिंदे ने राष्ट्रहित को बताया सर्वोपरि

शिवसेना के श्रीकांत एकनाथ शिंदे ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, “राष्ट्रहित हमेशा सर्वोपरि है. ऑपरेशन सिंदूर और सीमा पार आतंकवाद से निपटने के भारत के निरंतर प्रयासों के तहत, इस महीने के अंत में सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्यों सहित प्रमुख साझेदार देशों का दौरा करने वाले हैं. मुझे इनमें से एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने का सम्मान प्राप्त हुआ है.

एकनाथ शिंदे ने आगे कहा हम अंतरराष्ट्रीय समुदाय को दृढ़ता से बताएंगे कि भारत में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं है और यह पाकिस्तान ही है जो अपनी धरती पर आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है. जब राष्ट्रीय हित के मामलों की बात आती है तो कोई मतभेद नहीं होता है, केवल कर्तव्य होता है. अपने देश की सेवा करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है और मैं इस जिम्मेदारी को निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ निभाऊंगा. इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं. जय हिंद.”

केंद्रीय मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल के बारे में दी जानकारी

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करके विदेश जा रहे प्रतिनिधिमंडल के बारे में जानकारी दी. उन्होंने लिखा, “सबसे महत्वपूर्ण क्षणों में, भारत एकजुट है. सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल जल्द ही प्रमुख साझेदार देशों का दौरा करेंगे, जो आतंकवाद के प्रति शून्य-सहिष्णुता के हमारे साझा संदेश को लेकर जाएंगे.”

ये भी पढ़ें- Operation Sindoor: मोदी सरकार ने शशि थरूर को सौंपी अहम जिम्मेदारी, ग्लोबाल मंच पर पाक को करेंगे बेनकाब

More Articles Like This

Exit mobile version