Pahalgam Terror Attack: कश्मीरी गाइड नजाकत अहमद शाह के फैन हुए सीएम विष्णु देव साय, बोले- ‘मुसलमान बुरे नहीं होते, लेकिन…’

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
22 अप्रैल को जम्‍मू-कशमीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के दौरान स्थानीय गाइड नजाकत अहमद शाह (Nazakat Ahmed Shah) ने अपनी जान की परवाह किए बगैर कई पर्यटकों की जान बचाई थी. अब नजाकत अहमद पर छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय (Vishnu Dev Sai) का बयान आया है. विष्णु देव साय कश्मीरी गाइड नजाकत अहमद शाह के फैन हो गए हैं. नजाकत अहमद शाह का आभार व्यक्त करते हुए सीएम साय ने कहा, कुछ लोगों की वजह से पूरे मुस्लिम सुमदाय को बदनाम किया जा रहा है.
सीएम विष्णु देव साय ने न्यूज एजेंसी PTI से बात करते हुए कहा, मुसलमान बुरे नहीं होते, लेकिन कुछ लोगों ने पूरे समुदाय के प्रति लोगों की गलत धारणा बना दी है. पहलगाम में जब आतंकी हमला कर रहे थे, तो एक कश्मीरी युवक पर्यटकों को बचा रहा था. यह कहना गलत होगा कि मुसलमान बुरे हैं, क्योंकि बहुत लोग अच्छे भी हैं. इसी के साथ सीएम साय ने नजाकत अहमद शाह का धन्यवाद व्यक्त किया, क्योंकि उन्होंने छत्तीसगढ़ के लोगों की जान बचाई थी.

नजाकत ने आतंकी हमला होते ही लोगों को बचाया

दरअसल, 22 अप्रैल को, जब जम्‍मू-कशमीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में आतंकियों ने हमला किया, उस दौरान 30 वर्षीय नजाकत अहमद शाह छत्तीसगढ़ के रहने वाले 11 लोगों के एक ग्रुप को गाइड कर रहे थे. इनमें चार कपल और 3 बच्चे थे. आतंकियों ने जब गोलियां चलानी शुरू कीं तो नजाकत ने दो बच्चों को अपनी गोद में उठाया और मौके से भागने लगे. उन्होंने बाकी लोगों को भी सुरक्षित उस जगह से निकालने में मदद की. इन सैलानियों में BJP की युवा शाखा के नेता अरविंद अग्रवाल भी थे. इसके अलावा, उस समूह में कुलदीप स्थापक, शिवांश जैन और हैप्पी वधावन की फैमिली थीं.

More Articles Like This

Exit mobile version