बीकानेर के नाल एयरबेस पहुंचे पीएम मोदी, ऑपरेशन सिंदूर के जांबाज सैनिकों से की मुलाकात

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi Bikaner visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी गुरुवार को राजस्थान के बीकानेर में नाल एयरबेस के दौरे पर है, जहां उन्‍होंने उन भारतीय वायुसेना के जांबाजों से मुलाकात की जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइल हमलों को नाकाम कर दिया था. पीएम मोदी ने अपने दौरे की शुरुआत नाल एयरबेस पहुंचकर की. इसके बाद वे देशनोक के प्रसिद्ध करणी माता मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना करेंगे, जिसे शक्ति का प्रतीक माना जाता है.

बता दें कि पीएम मोदी का यह दौरा न केवल रणनीतिक बल्कि प्रतीकात्मक रूप से भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह भारत की ताकत और सांस्कृतिक गौरव को दर्शाता है. इसके अलावा, दोपहर 12 बजे पालना गांव में पीएम मोदी एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे, जहां वे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पहली बार जनता से सीधे रूबरू होंगे.

26 हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात

इतना ही नहीं, आज प्रधानमंत्री बीकानेर में 26 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. सूत्रों के मुताबिक, वे देशनोक रेलवे स्टेशन पर सुबह 11 बजे अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित स्टेशन का उद्घाटन करेंगे और बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे.

103 अमृत भारत स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन

बता दें कि इस ट्रेन का संचालन सप्ताह में एक बार होगा, जो बीकानेर से मुंबई 1,213 किलोमीटर की दूरी 22 घंटे में तय करेगी. वहीं, 18 राज्यों के 86 जिलों में 1,100 करोड़ रुपये की लागत से बने 103 अमृत भारत स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन होगा, जिसमें राजस्‍थान के 8 स्टेशन शामिल हैं.

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी का दूसरा एयरबेस दौरा  

पीएम मोदी का यह दौरा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पीएम मोदी का दूसरा एयरबेस दौरा है, इससे पहले वे पंजाब के आदमपुर एयरबेस जा चुके हैं. दरअसल, बीकानेर का नाल एयरबेस पाकिस्तान सीमा से महज 150 किलोमीटर दूर है. यह एयरबेस भारत की पश्चिमी सीमा की सुरक्षा का एक महत्वपूर्ण रणनीतिक केंद्र है.

इसे भी पढें:- US: वाशिंगटन में गोली मारकर इस्राइली दूतावास के दो कर्मचारियों की हत्या

 

Latest News

जापान में वरिष्ठ अधिकारियों से मिले विदेश सचिव विक्रम मिसरी, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

 India-Japan Partnership: भारत और जापान के बीच हिंद-प्रशांत क्षेत्र में रणनीतिक साझेदारी अब पहले से और अधिक मजबूत होने...

More Articles Like This

Exit mobile version