PM Modi Birthday: राष्ट्रपति मुर्मू ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की बधाई, कहा- ‘आपके मार्गदर्शन में विश्वास प्रकट कर रहा विश्व समुदाय’

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi Birthday: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन है. इस खास मौके पर पीएम मोदी को देश-विदेश से बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. इसी बीच राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी पीएम मोदी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है. साथ ही उनके परिश्रम और पराकाष्ठा का उदाहरण पेश किया है.

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, ‘भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. परिश्रम की पराकाष्ठा का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए अपने असाधारण नेतृत्व से आपने देश में बड़े लक्ष्यों को प्राप्त करने की संस्कृति का संचार किया है. आज विश्व समुदाय भी आपके मार्गदर्शन में अपना विश्वास प्रकट कर रहा है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूँ कि आप सदा स्वस्थ और सानंद रहें तथा अपने अद्वितीय नेतृत्व से राष्ट्र को प्रगति के नए शिखरों पर पहुंचाएं. ‘

दो हफ्ते के सेवा पखवाड़े के रूप जश्‍न मनाएगी बीजेपी

बतादें कि भारतीय जनता पार्टी ने पीएम मोदी के जन्मदिन के जश्न को दो हफ्ते के सेवा पखवाड़े के तौर पर मनाने का ऐलान किया है. ऐसे में 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़े के दौरान भाजपा कार्यकर्ता 1000 जिलों में रक्तदान शिविर के साथ-साथ 75 शहरों में नमो दौड़ का भी आयोजन कराएंगे. साथ ही पौधरोपण से लेकर और भी कई तैयारियां की गई हैं.

इसे भी पढें:-  PM Modi 75th birthday: डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की बधाई, बताया खास दोस्त

 

Latest News

क्षेत्रीय तनाव या किसी देश का दबाव…क्‍यों फिलिस्तीन को मान्यता देने के अपने फैसले से पीछे हटा जापान

Japan on Palestine: फिलिस्तीन को एक राज्य के तौर पर मान्यता देने वाले अपने फैसले पर जापान ने यू-टर्न...

More Articles Like This

Exit mobile version