जनता दर्शन: CM योगी ने सुनीं लोगों की समस्याएं, अधिकारियों को दिए समाधान कराने के निर्देश

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Gorakhpur: गोरखपुर प्रवास के दौरान गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरु पूर्णिमा पर्व पर आनुष्ठानिक कार्यक्रम की व्यस्तता के बावजूद जनता दर्शन का आयोजन किया. सीएम ने खुद लोगों के पास जाकर गंभीरतापूर्वक उनकी समस्याएं सुनीं. सीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर व्यक्ति की समस्या का निस्तारण उनकी सरकार की विशेष प्राथमिकता है, इसलिए पीड़ितों की समस्याओं को गंभीरता और संवेदनशीलता से लेते हुए उनका समाधान त्वरित और संतुष्टिपरक तरीके से कराना सुनिश्चित कराएं.

खुद लोगों के पास गए सीएम योगी

सुबह गुरु पूर्णिमा पूजन के बाद गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन में सीएम योगी ने करीब 200 लोगों से मुलाकात की. मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन सभागार में कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों पास खुद मुख्यमंत्री गए और एक-एक कर उनकी समस्याओं को सुना.

सीएम ने लोगों को किया आश्वस्त, कहा परेशान होने की जरूरत नहीं

सभी को आश्वस्त किया कि किसी को भी परेशान होने की आवश्यकता नहीं है, हर हाल में सबकी समस्या का समाधान किया जाएगा. जनता दर्शन में कुछ महिलाएं जमीन से जुड़े विवादों में  प्रार्थना पत्र लेकर पहुंची थीं. कुछ की शिकायत थी कि उनकी जमीनों पर जबरदस्ती कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है.

CM Yogi heard the problems of 200 people in Gorakhpur Janta Darshan. Gave instructions to the officials

तत्परतापूर्वक होना चाहिए जमीनी विवादों का समाधान

इन शिकायतों पर सीएम योगी ने अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जमीनी विवादों का समाधान तत्परतापूर्वक इस तरह होना चाहिए, जिससे पीड़ित व्यक्ति संतुष्ट दिखे. प्रार्थना पत्रों को उन्होंने अधिकारियों को हस्तगत करते हुए निर्देश दिया कि हर समस्या का निस्तारण त्वरित, गुणवत्तापूर्ण और संतुष्टिप्रद होना चाहिए.

सीएम ने बच्चों को दुलारा, दिया चॉकलेट

जनता दर्शन में गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए आर्थिक मदद की फरियाद लेकर पहुंचे लोगों को मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि पैसे के अभाव में किसी का भी इलाज नहीं रुकने दिया जाएगा. उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिया कि संबंधित मरीज के इलाज संबंधी इस्टीमेट की प्रक्रिया को पूर्ण कर इसे जल्द से जल्द शासन को उपलब्ध कराया जाए. इस्टीमेट मिलते ही इलाज के लिए धन अवमुक्त हो जाएगा. जनता दर्शन के दौरान कुछ महिलाओं के साथ बच्चे भी पहुंचे थे, जिन्हें सीएम योगी ने प्यार-दुलार करते हुए आशीर्वाद के साथ ही चॉकलेट दिया. चॉकलेट पाकर बच्चों के चेहरे पर मुस्कान आ गई.

More Articles Like This

Exit mobile version