UP News: बसपा प्रमुख मायावती ने सपा पर साधा निशाना, कहा- ‘PDA को गुमराह करके उनका वोट तो ले लिया, लेकिन…’

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP News: रविवार, 28 जुलाई को समाजवादी पार्टी ने विधायक दल की बैठक के बाद विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के नाम की घोषण की. जानकारी के मुताबिक, माता प्रसाद पांडे को समाजवादी पार्टी ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाया है. हालांकि, अब नेता प्रतिपक्ष के नाम के ऐलान के बाद विरोधी दलों के द्वारा सपा पर गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं. यहां, सबसे बड़ा सवाल समाजवादी पार्टी के पीडीए के नारे पर उठाया जा रहा है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने ससमाजवादी पार्टी आरोप लगाते हुए कहा, यहां भी पीडीए की उपेक्षा की गई है.

पीडीए को किया गुमराह

सोशल मीडिया मंच एक्स पर बसपा प्रमुख मायावती ने कहा, ‘सपा मुखिया ने लोकसभा आमचुनाव में खासकर संविधान बचाने की आड़ में यहां PDA को गुमराह करके उनका वोट तो जरूर ले लिया, लेकिन यूपी विधानसभा में प्रतिपक्ष का नेता बनाने में जो इनकी उपेक्षा की गई, यह भी सोचने की बात है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘जबकि सपा में एक जाति विशेष को छोड़कर बाकी पीडीए के लिए कोई जगह नहीं. ब्राह्मण समाज की तो कतई नहीं. क्योंकि, सपा व भाजपा सरकार में जो इनका उत्पीड़न व उपेक्षा हुई है, वह किसी से छिपा नहीं. वास्तव में इनका विकास एवं उत्थान केवल बीएसपी सरकार में ही हुआ. अतः ये लोग ज़रूर सावधान रहें.’

यह भी पढ़े: दुनिया में किसने लाया था एग्जाम का कांसेप्ट, किसी देश ने की थी इसकी शुरुआत; यहां जानिए हर सावल का जवाब

Latest News

Satyapal Malik: नहीं रहे पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक, RML अस्पताल में ली अंतिम सांस

Satyapal Malik: पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक अब इस दुनिया में नहीं रहे. उनका निधन हो गया है. वह लंबे...

More Articles Like This

Exit mobile version