Israel-Hamas War: हाल ही में गाजा में खाद्य सुरक्षा को लेकर वैश्विक विशेषज्ञों ने अकाल की चेतावनी जारी की थी. इस चेतावनी के कुछ दिन बाद ही इजरायल ने गाजावासियों के लिए बड़ा कदम उठाते हुए नाकेबंदी में ढील देने की बात कही है.
बता दें कि गाजा में इजरायल की ओर से हमास के ठिकानों पर लगातार हमले किए जा रहे हैं. इसी बीच इजरायल की ओर से घोषणा की गई कि वह लगभग तीन महीने की नाकाबंदी में ढील देगा और गाजा में सीमित मात्रा में मानवीय सहायता की अनुमति देगा.
क्या बोले पीएम नेतन्याहू
इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि गाजा में भुखमरी का संकट इजरायल के नए सैन्य हमलों को खतरे में डाल सकता है. उन्होंने कहा कि उनके मंत्रिमंडल ने 2 मिलियन से अधिक लोगों के क्षेत्र में सीमित मात्रा में भोजन की इजाजत देने के निर्णय को मंजूरी दे दी. यह तुरंत स्पष्ट नहीं है कि सहायता गाजा में कब या कैसे पहुंचेगी.
आतंकियों तक न पहुंचे सहायता
मानवीय सहायता की देखरेख करने वाले इजरायली सैन्य निकाय ने कोई टिप्पणी नहीं की है. सहायता कार्यकर्ताओं की आपत्तियों के बाद भी, इजरायल एक नई सहायता प्रणाली लागू करने का प्रयास में है. पीएम नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल यह सुनिश्चित करने के लिए काम करेगा कि सहायता आतंकियों तक ना पहुंचे. इजरायल ने इसी साल 2 मार्च को नाकेबंदी लागू करते हुए गाजा में सभी खाद्य, दवा और अन्य आपूर्ति काट दी थी.
इजरायल ने शुरू किया नया सैन्य अभियान
इस बीच बता दें कि, इजरायली सेना ने रविवार को गाजा पट्टी में नया जमीनी सैन्य अभियान शुरू करने की घोषणा की है. इजरायल के इस फैसले को हमास पर अपनी शर्तों के साथ नए युद्ध विराम समझौते पर सहमति के लिए दबाव बनाने के प्रयास के रूप में भी देखा जा रहा है. इजरायली सेना ने बयान जारी कर कहा है कि सेना ने पिछले सप्ताह हमास के दर्जनों लड़ाकों को ढेर कर दिया और 670 से अधिक लक्ष्यों को निशाना बनाया है. वहीं गाजा में स्वास्थ्य कर्मियों के अनुसार, ताजा इजरायली हमलों में सैकड़ों लोग मारे गए हैं.
ये भी पढ़ें :- वैश्विक अनिश्चितताओं के बावजूद भारत के सी- फूड निर्यात में उछाल