Philippines Typhoon Kalmaegi : वर्तमान में फिलीपींस में आए शक्तिशाली तूफान कालमेगी ने भारी तबाही मचाई है. अधिकारियों का कहना है कि अब तक 241 लोगों की मौत हो चुकी है और साथ ही कई लोग लापता हैं. ऐसे में बिगड़ते हालात को देखते हुए फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड आर मार्कोस जूनियर ने देश में आपातकाल की घोषणा कर दी है. बता दें कि तूफान के कारण कई लोगों तक अब भी मदद नहीं पहुंच पाई है.
फिलीपींस की सेना ने कहा
इस दौरान फिलीपींस की सेना का कहना है कि मृतकों में वो 6 लोग भी शामिल हैं जो कालमेगी से प्रभावित प्रांतों को मानवीय सहायता पहुंचाने जा रहे वायुसेना के हेलीकॉप्टर में सवार थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार वह हेलीकॉप्टर भी हादसे का शिकार हो गया. जानकारी देते हुए बता दें कि हेलीकॉप्टर दक्षिणी अगूसन डेल सूर प्रांत में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था.
तूफान के कारण उफान पर पहुंची नदियां
इस तूफान को लेकर मौसम विभाग ने बताया कि कालमेगी तूफान दक्षिण चीन सागर की ओर बढ़ गया है और साथ इन हवाओं की रफ्तार 130 से 180 किलोमीटर प्रति घंटा तक रही. इसके साथ ही नागरिक सुरक्षा कार्यालय के उप प्रशासक और प्रांतीय अधिकारियों का कहना है कि इस तूफान की वजह से अधिकांश मौतें मध्य प्रांत सेबू में हुई हैं, जहां तूफान के कारण अचानक भी बाढ़ आ गई और नदियां उफान पर पहुंच गईं. ऐसे में इस भयंकर तूफान को देखकर लोग घबरा गए और उन्हें घरों की छत पर शरण लेनी पड़ी.
सेबू में भयंकर तूफान का कहर
इस मामले की जानकारी देते हुए सेबू की गवर्नर ने पामेला बारिकुआट्रो ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि इससे बचाव के लिए हर प्रकार के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं. लेकिन हालात इतने बिगड़ गए है कि तूफान के कारण अचानक बाढ़ आ गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार सेबू 24 लाख से अधिक आबादी वाला प्रांत है. जिसमें कम से कम 79 लोगों की मौत हुई थी और हजारों लोग विस्थापित हुए थे.
सुरक्षित स्थानों पर लोगों को भेजा गया
जानकारी देते हुए गवर्नर बारिकुआट्रो ने बताया कि भूकंप से विस्थापित उत्तरी सेबू के हजारों निवासियों को तूफान आने से पहले अस्थायी तंबुओं से निर्मित आश्रय स्थलों तक ले जाया गया था. इस दौरान लोगों के विस्थापित होने के कारण भूकंप से तबाह हुए उत्तरी कस्बों में कालमेगी के कारण आई बाढ़ का असर कम हुआ है.
इसे भी पढ़ें :- काबुल की चाय पाकिस्तान को पड़ी मंहगी, इशाक डार ने किया बड़ा खुलासा कहा- पुरानी गलती दोहराने की…