Bihar: हर परिवार को 100 यूनिट फ्री बिजली, चुनाव से पहले नीतीश सरकार की बड़ी प्लानिंग

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bihar: बिहार में बिजली उपभोक्‍ताओं के लिए अच्‍छी खबर है. नीतिश सरकार ने बिहार में 100 यूनिट तक हर परिवार को मुफ्त बिजली देने की योजना बनाई है. मालूम हो कि बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले नीतीश कुमार के नेतृत्‍व वाली एनडीए सरकार जनता के लिए एक के बाद एक योजना ला रही है. इसी कड़ी में बिहार सरकार राज्‍य के लोगों को बड़ा तोहफा देगी, 100 यूनिट तक हर परिवार को मुफ्त बिजली देने की योजना बनाई गई है. ऊर्जा विभाग के प्रस्ताव को वित्त विभाग ने मंजूरी दी है. बहुत जल्द इस संबंध में कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जाएगा.

नीतीश सरकार का बड़ा ऐलान

चुनावी साल में बिहार के बिजली उपभोक्ताओं को नीतीश सरकार बड़ी सौगात देगी. लाखों उपभोक्ताओं को सीधा इससे फायदा होने वाला है. 100 यूनिट फ्री बिजली से सीधे ही परिवारों को मदद मिलेगी और उनके बिजली बिल में उनको राहत होगी. नीतीश सरकार का यह कदम सीधे तौर पर आम लोगों की जेब पर असर डालेगा और उन्हें हर महीने सैकड़ों रुपये की बचत करने का अवसर देगा. हालांकि, अब सभी की निगाहें कैबिनेट मीटिंग पर टिकी हुई हैं, इसी बैठक में इस योजना को अंतिम मंजूरी मिलने की उम्‍मीद है. यदि सब कुछ योजना के अनुसार रहता है, तो जल्द ही बिहार के लाखों परिवारों को बिजली के बिल में बड़ी राहत मिलेगी.

चुनाव से पहले सरकार का अहम दांव

बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां दम-खम लगा रही है. अपने वोटबैंक को मजबूत करने के लिए सभी पार्टियां जुटी हुई है. इसी बीच नीतीश सरकार के इस कदम को चुनाव के चलते भी अहम माना जा रहा है. जहां वो सीधे तौर पर परिवारों को साधने की कोशिश में लगे हैं. वहीं, विपक्ष भी इस योजना को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं देने की तैयारी कर रहा है.

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना

इस योजना के साथ ही केंद्र सरकार की ओर से बिजली के बिल से राहत देने के लिए पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना पहले से ही चलाई जा रही है. इस योजना का फायदा लेने के लिए आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए. इसके साथ ही, एक घर होना चाहिए, जिसकी छत पर पैनल लग सकें. साथ ही उसके पास बिजली कनेक्शन हो और पैनलों के लिए पहले से कोई सब्सिडी न मिल रही हो.

ये भी पढ़ें :- PM Modi ने आज 51,000 युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र, बोले- युवा राष्ट्र निर्माण के सिपाही

 

 

Latest News

पूर्वांचल का सबसे बड़ा लिट फेस्ट ‘गाज़ीपुर लिटरेचर फेस्टिवल’ नंवबर में, जुटेंगी देश-विदेश की 200 से अधिक जानी-मानी हस्तियां

Ghazipur: भारत डॉयलॉग्स की ओर से नवंबर में ‘गाज़ीपुर लिटरेचर फेस्टिवल’ का आयोजन किया जाएगा, जो पूर्वांचल के इतिहास...

More Articles Like This