Puskar/Rajasthan: परम पूज्य संत श्री दिव्य मोरारी बापू ने कहा, सब प्रभु का है- ‘जगत झूठा है ‘ यह कहकर वेदांत हमारे मोह को छुड़ाने का यत्न करता है , जबकि वैष्णव शास्त्र ‘ जगत भगवान का है ‘ यह कहकर मोह से मुक्ति दिलाता है। वैष्णव आचार्यों ने जगत को सत्य माना है। यही कारण है कि उन्होंने ‘जगत में जो कुछ है ‘भगवान का है’- ऐसा कहकर मन की आसक्ति छोड़ दी है।

उनकी नजर में मनुष्य मलिक नहीं, बल्कि मुनीम है। मालिक का पैसा काम में लेना हो तो भी मुनीम विवेक से ही उसका व्यय करता है, क्योंकि उसे अपने मालिक को हिसाब देना है। यह मानकर कि हमारे-आपके पास में जो कुछ है उसका मालिक परमात्मा है और हम-आप उसके मुनीम हैं, यदि विवेक से उसका उपयोग करोगे तो हमारा-आपका जीवन बंधन नहीं बनेगा और शक्ति नष्ट नहीं होगी।


