प्रत्येक में प्रभु को देखने वाला हमेशा प्रभु के सानिध्य का करता है अनुभव: दिव्य मोरारी बापू

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Puskar/Rajasthan: परम पूज्य संत श्री दिव्य मोरारी बापू ने कहा, श्री शिव महापुराण में श्री हनुमान जी का दर्शन है कि प्रत्येक जीव में प्रभु – विराजते हैं। सबको प्रभु का रूप मानकर उनके साथ विवेक एवं सद्भाव से व्यवहार करो।
प्रत्येक में प्रभु को देखने वाला हमेशा प्रभु के सानिध्य का अनुभव करता है। प्रभु का वियोग ही सबसे बड़ा रोग है। प्रत्येक में प्रभु का दर्शन करना ही उसकी दवा है। प्रभु एवं परोपकार के लिए जो पीड़ा सहता है, उसे रोना नहीं पड़ता।
जो दूसरे की भूख मिटाता है, ईश्वर उस पर कृपा-दृष्टि करता है। जो प्रभु एवं परोपकार के लिए करता है, उसे कभी रोना नहीं पड़ता है। निराधार के सहारे बनो, सदाचार के प्यारे बनो।दूसरे के सुख में सुखी बनो।
आपके आंगन में आने वाला भिखारी भी प्रभु का स्वरूप है, उसे जूठा अन्न नहीं देना चाहिए। ग्राहक में प्रभु बैठे हैं, यह समझ कर व्यापार करो. इन्द्रियों को प्रेम से समझाकर प्रभु  के मार्ग पर ले जाओ। सभी हरि भक्तों को पुष्कर आश्रम एवं गोवर्धनधाम आश्रम से साधु संतों की शुभ मंगल कामना।
Latest News

छत्तीसगढ़ ने रचा नया इतिहास, CM विष्णुदेव साय ने कहा- ‘स्किल इंडिया मिशन ने…’

Vishnu Deo Sai : भारत-विकसित छत्‍तीसगढ़ के लक्ष्‍य को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि लक्ष्य की...

More Articles Like This