इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाजार में बड़ा उलटफेर: ओला इलेक्ट्रिक का मार्केट शेयर 50% गिरा, TVS बनी नंबर-1

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

भारत के इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बाजार में 2025 के दौरान बड़ा बदलाव देखने को मिला है. इस अवधि में बाजार की अग्रणी कंपनी रही ओला इलेक्ट्रिक की हिस्सेदारी में करीब 50% की गिरावट दर्ज की गई. वर्ष 2025 में ओला इलेक्ट्रिक का मार्केट शेयर घटकर 16.1% रह गया, जबकि 2024 में यह 36.7% था. सरकारी वाहन पोर्टल के आंकड़ों के अनुसार, ओला इलेक्ट्रिक ने 2025 में कुल 1,96,767 इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री की.

ऑपरेशनल चुनौतियां बढ़ीं

कंपनी की बाजार हिस्सेदारी में आई इस गिरावट के पीछे ऑपरेशनल स्तर की चुनौतियां अहम कारण मानी जा रही हैं, जिनमें डिलीवरी के बाद सर्विस से जुड़ी समस्याएं और उत्पाद गुणवत्ता को लेकर ग्राहकों की शिकायतें शामिल हैं. ओला इलेक्ट्रिक लगातार नुकसान में बनी हुई है. कंपनी का कंसोलिडेटेड नुकसान FY26 की दूसरी तिमाही में 418 करोड़ रुपए था. इस दौरान कंपनी की कुल आय में भी गिरावट दर्ज की गई है और यह सालाना आधार पर 43% कम होकर 690 करोड़ रुपए हो गई है, जो कि FY25 की दूसरी तिमाही 1,214 करोड़ रुपए थी.

ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में भारी गिरावट

पहले की एक एक्सचेंज फाइलिंग में, कंपनी ने कहा था, ऑटो सेगमेंट के लिए, हम पहली तिमाही में गाइडेंस की तुलना में कम वॉल्यूम की उम्मीद करते हैं क्योंकि हम बहुत अधिक प्रतिस्पर्धी मार्केट में मार्जिन और नकद अनुशासन पर फोकस करना जारी रखे हुए हैं. ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में लगातार कमजोरी देखने को मिल रही है. बीते एक महीने में कंपनी का शेयर 13.77% गिर चुका है, जबकि छह महीनों में इसमें करीब 19% की गिरावट दर्ज की गई है. साल की शुरुआत से अब तक शेयर की कीमत में कुल 59.44% की कमी आ चुकी है.

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाजार में TVS नंबर-1

इसी दौरान मजबूत डीलर नेटवर्क और बेहतर आफ्टर-सेल्स सेवा वाली प्रमुख ऑटो कंपनियों ने बाजार में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है. वर्ष 2025 में टीवीएस मोटर कंपनी 2,95,315 यूनिट्स की बिक्री के साथ 24.2% मार्केट शेयर हासिल कर इलेक्ट्रिक दोपहिया सेगमेंट की अग्रणी कंपनी बनकर उभरी. वहीं, बजाज ऑटो 21.9% बाजार हिस्सेदारी के साथ दूसरे स्थान पर रही, जिससे इस सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा और तेज हो गई है.

यह भी पढ़े: वर्ष 2025 में रिकॉर्ड ऊंचाई से 30% गिरा Bitcoin, फिर भी Crypto Market में उम्मीदें बरकरार

Latest News

IBC Amendment Bill 2025: नए बदलावों से बैंकों की कर्ज वसूली होगी तेज: ICRA रिपोर्ट

दिवाला और शोधन अक्षमता संहिता (आईबीसी) विधेयक, 2025 में प्रस्तावित संशोधन बैंकों और अन्य कर्जदाताओं के लिए राहत लेकर...

More Articles Like This

Exit mobile version