Air India ने 1 सितंबर से दिल्ली और वॉशिंगटन डीसी के बीच सीधी उड़ानों को अस्थायी रूप से बंद करने की घोषणा की है. एयर इंडिया की ओर जारी किए बयान में कहा गया है कि कंपनी ने यह फैसला कुछ संचालन से जुड़ी वजहों के चलते लिया है, जिससे वो अपने पूरे रूट नेटवर्क की विश्वसनीयता बनाए रख सके.
बयान के मुताबिक, यह सेवा रोकने की मुख्य वजह एयर इंडिया के बेड़े में विमान की अस्थायी कमी है. दरअसल, पिछले महीने एयर इंडिया ने 26 बोइंग 787-8 विमानों का रीफिटिंग (नई सजावट और सुविधाएं) कार्यक्रम शुरू किया है, जिसका मकसद यात्रियों को बेहतर अनुभव देना है, हालांकि इस बदलाव के चलते कई विमान लंबे समय तक सेवा से बाहर रहेंगे. बताया जा रहा है कि यह प्रक्रिया 2026 के अंत तक जारी रहेगी.
पहले से टिकट बुक किए यात्रियों को मिलेंगे ऑप्शन
वहीं, पाकिस्तान का हवाई क्षेत्र अभी भी बंद होने से लंबी दूरी की उड़ानों का रूट लंबा और जटिल हो गया है, जिससे संचालन में और दिक्कतें आ रही हैं. ऐसे में जिन यात्रियों ने 1 सितंबर 2025 के बाद वॉशिंगटन डीसी के लिए एयर इंडिया से टिकट बुक किए हैं, उन्हें एयर इंडिया की तरफ से संपर्क किया जाएगा. इस दौरान उन्हें अन्य ऑप्शन दिए जाएंगे, जिसमें दूसरी उड़ानों पर बुकिंग या पूरा रिफंड जैसा विकल्प शामिल है.
अमेरिका के इन छह शहरों के साथ उड़ानें जारी रखेगी एयर इंडिया
बता दें कि एयर इंडिया वॉशिंगटन डीसी के लिए सीधी उड़ान बंद कर रही है, लेकिन यात्री अब भी एयर इंडिया के चार अमेरिकी गेटवे (न्यूयॉर्क, नेवार्क, शिकागो और सैन फ्रांसिस्को) से एक स्टॉप के साथ यात्रा कर सकते हैं. इन रूट्स पर एयर इंडिया की साझेदारी अलास्का एयरलाइंस, यूनाइटेड एयरलाइंस और डेल्टा एयर लाइंस के साथ है, जिससे यात्रियों को एक ही टिकट और सीधे गंतव्य तक चेक-इन बैगेज की सुविधा मिलेगी.
एयर इंडिया अब भी भारत और उत्तरी अमेरिका के छह शहरों के बीच सीधी उड़ानें जारी रखेगी, जिनमें कनाडा के टोरंटो और वैंकूवर भी शामिल हैं. एयर इंडिया ग्रुप में एयर इंडिया (फुल-सर्विस इंटरनेशनल एयरलाइन) और एयर इंडिया एक्सप्रेस (लो-कॉस्ट रीजनल एयरलाइन) शामिल हैं. इसकी शुरुआत 1932 में जेआरडी टाटा ने की थी.
इसे भी पढें:-Monsoon Session: लोकसभा में नया आयकर विधेयक पास, कराधान कानून के संसोधित मसौदे को भी मंजूरी