Noida Storm News: नोएडा में तेज बारिश और आंधी : कई पेड़ धराशायी, कार पर गिरा रेड लाइट का पोल

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Noida Storm News: गर्मी से बेहाल लोगों को शनिवार दोपहर उस समय थोड़ी राहत मिली जब शहर में अचानक तेज बारिश और धूल भरी आंधी ने दस्तक दी. लेकिन यह राहत कुछ ही देर में आफत में बदल गई. तेज आंधी और बारिश के कारण नोएडा के विभिन्न सेक्टरों और मुख्य सड़कों पर सैकड़ों पेड़ गिर गए. इससे न केवल जनजीवन प्रभावित हुआ, बल्कि कई स्थानों पर दुर्घटनाओं की आशंका भी उत्पन्न हो गई.

भारी ट्रैफिक जाम का करना पड़ा सामना

सबसे बड़ी परेशानी डीएनडी फ्लाईवे पर देखने को मिली, जहां एक विशाल पेड़ गिरने से यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया. इस वजह से दिल्ली और नोएडा के बीच आने-जाने वाले लोगों को भारी ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा. कई वाहन चालक घंटों तक जाम में फंसे रहे. ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची और पेड़ को हटाने का प्रयास किया गया, लेकिन स्थिति सामान्य होने में काफी समय लग गया.

सेक्टर 9 में टला बड़ा हादसा

सेक्टर 9 के ए ब्लॉक में भी एक बड़ा हादसा टल गया. वहां तेज हवा के साथ एक पेड़ जड़ से उखड़ गया और एक ई-रिक्शा पर गिर पड़ा. सौभाग्य की बात यह रही कि घटना के समय रिक्शा में कोई यात्री मौजूद नहीं था और आसपास भी कोई व्यक्ति नहीं था, जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया. इसी तरह सेक्टर-27 के डीएम चौराहे पर लाल बत्ती का खंभा भी तेज हवा की वजह से गिर गया. हालांकि यहां भी किसी व्यक्ति को चोट नहीं पहुंची, लेकिन ट्रैफिक संचालन कुछ समय के लिए प्रभावित रहा.

अधिकारियों ने लोगों से की ये अपील

नोएडा प्राधिकरण और जिला प्रशासन की टीमों ने हालात को नियंत्रण में लाने के लिए तेजी से काम शुरू कर दिया है. टूटी हुई टहनियों और गिरे पेड़ों को हटाने का कार्य जारी है. अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान घरों के भीतर ही रहें और सुरक्षित स्थानों पर शरण लें. मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है. जनता को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. इस अचानक बदले मौसम ने जहां गर्मी से राहत दी, वहीं शहर को कई मुसीबतों का सामना भी करवाया है.

ये भी पढ़ें- Weather Update: दिल्ली-NCR में मौसम ने फिर ली करवट, धूप-बारिश और आंधी से लोग परेशान

Latest News

‘सच्चे हृदय और श्रद्धा से…’, प्रेमानंद महाराज ने भगवान शिव को प्रसन्न करने का बताया उपाय, पूरी होगी हर मनोकामना

Premanand Maharaj : सावन के पूरे महीने को भगवान शिव का माना जाता है और भगवान शिव की आराधना के...

More Articles Like This

Exit mobile version