चीन ने दुनिया को चौंकाया, समुद्र के खारे पानी से बनाया पेट्रोल, दो वैश्विक समस्याओं का एक साथ समाधान

Bejing: दुनिया में अपने टेक्नोलॉजी का लोहा मनावाने वाले देश चीन ने एक नई खोज से सबको चौंका दिया है. चीन ने ऊर्जा और जल संकट की दो वैश्विक समस्याओं का एक साथ समाधान पेश किया है. समुद्र से घिरे देशों के लिए यह तकनीक भविष्य में पानी की कमी और स्वच्छ ऊर्जा संकट का स्थायी समाधान बन सकती है. जानकारी के मुताबिक शानडोंग प्रांत के रिजाओ शहर में स्थापित एक अत्याधुनिक फैक्ट्री समुद्र के खारे पानी को ग्रीन हाइड्रोजन (भविष्य का पेट्रोल) और पीने योग्य अल्ट्रा-प्योर पानी में बदल रही है.

यह पारंपरिक बिजली या ईंधन पर निर्भर नहीं

इस प्लांट की सबसे खास बात यह है कि यह पारंपरिक बिजली या ईंधन पर निर्भर नहीं है. पास की स्टील और पेट्रोकेमिकल इकाइयों से निकलने वाली बेकार गर्मी (वेस्ट हीट) से फैक्ट्री को ऊर्जा मिलती है. जिसे अब तक बेकार समझकर छोड़ दिया जाता था. यही वजह है कि इसकी उत्पादन लागत बेहद कम हो गई है. इस तकनीक को विशेषज्ञ वन इनपुट, थ्री आउटपुट मॉडल कह रहे हैं.

खारा पानी और इंडस्ट्रियल वेस्ट हीट का इस्तेमाल

इसमें इनपुट के रूप में समुद्र का खारा पानी और इंडस्ट्रियल वेस्ट हीट का इस्तेमाल होता है जबकि आउटपुट में तीन उपयोगी चीजें मिलती हैं. पहला- हर साल लगभग 450 क्यूबिक मीटर साफ पीने योग्य पानी, जिसका इस्तेमाल घरेलू और औद्योगिक दोनों जरूरतों के लिए किया जा सकता है. दूसरा- सालाना करीब 1,92,000 क्यूबिक मीटर ग्रीन हाइड्रोजन, जो स्वच्छ ईंधन के रूप में इस्तेमाल होती है. तीसरा- करीब 350 टन खारा घोल (ब्राइन), जिसे समुद्री केमिकल्स बनाने में प्रयोग किया जाता है.

हर उत्पाद का दोबारा उपयोग

इस तरह इस फैक्ट्री में कुछ भी बेकार नहीं जाता. हर उत्पाद का दोबारा उपयोग होता है, जिससे पर्यावरण पर अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ता. लागत की बात करें तो समुद्र के पानी को पीने लायक बनाने में सिर्फ 2 युआन यानी लगभग 24 रुपये प्रति क्यूबिक मीटर खर्च आ रहा है. यही कारण है कि इस तकनीक को अमेरिका और सऊदी अरब जैसी उन्नत तकनीकों से भी आगे माना जा रहा है. ग्रीन हाइड्रोजन उत्पादन इतना है कि उससे 100 बसें लगभग 3,800 किलोमीटर तक चल सकती हैं.

इसे भी पढ़ें. ‘संस्कृति, विरासत, राष्ट्रीय सुंदरता और जमीन की सुरक्षा का संदेश…’ इथियोपिया संसद के संबोधन में बोले पीएम मोदी

Latest News

इमरान खान के करीबी व KP के CM अफरीदी भगोड़ा घोषित, PTI ने बताया इसे बदले की कार्रवाई!

Islamabad: पाकिस्तान की एंटी-टेररिज्म कोर्ट ने जेल में बंद देश के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के करीबी व खैबर...

More Articles Like This

Exit mobile version