Jagdish Punetha: देश छोड़कर विदेश भागे भगोड़े अपराधियों को पकड़ने में एक बार फिर भारतीय एजेंसियों को बड़ी सफलता मिली है. दरअसल, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) बड़ी कार्रवाई करते हुए संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में छिपे भगोड़े जगदीश पुनेठा को भारत वापस लाने में सफल रही है. पुनेठा को 13 नवंबर को इंटरपोल चैनल्स और UAE के अधिकारियों की मदद से वापस भारत लाया गया.
बता दें कि जगदीश पुनेठा के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस ने साल 2021 में पिथौरागढ़ थाने में धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश का केस दर्ज किया था, जिसके बाद आरोपी पुनेठा UAE भाग गया था. उत्तराखंड पुलिस की रिक्वेस्ट पर केंद्रीय जांच एजेंसी ने 6 मई 2025 को इंटरपोल से रेड नोटिस जारी करवाया था.
CBI और UAE के अधिकारियों ने मिलकर किया काम
रेड नोटिस जारी होने के बाद से ही CBI लगातार UAE के अधिकारियों के संपर्क में थी और उनके साथ मिलकर पुनेठा को ट्रैक किया, जिसके बाद UAE की पुलिस ने जगदीश पुनेठा को पकड़ा और फिर CBI ने उसे भारत लाने की पूरी प्रक्रिया को कोऑर्डिनेट किया. बता दें कि उत्तराखंड पुलिस की एक टीम भी UAE गई और 13 नवंबर को उसे लेकर दिल्ली पहुंची.
क्या होता है रेड नोटिस?
दरअसल, रेड नोटिस इंटरपोल का एक इंटरनेशनल अलर्ट होता है, जिसे दुनिया भर की पुलिस एजेंसियों को भेजा जाता है. ये नोटिस किसी भी देश में छिपे अपराधी को पकड़ने में काफी मदद करता है. भारत में CBI इंटरपोल की नेशनल एजेंसी है और BHARATPOL सिस्टम के जरिए पूरे देश की एजेंसियों को इंटरपोल से जुड़ी सूचनाएं भेजती है. CBI और इंटरपोल के तालमेल से पिछले कुछ वर्षो में 150 से ज्यादा भगोड़े अपराधियों को भारत वापस लाया जा चुका है. इसी कड़ी में जगदीश पुनेठा को वापस भारत आना केंद्रीय एजेंसी के लिए बड़ी सफलता माना जा रहा है.
इसे भी पढें:- China: अंतरिक्ष में फंसे चीन के एस्ट्रोनॉट्स की धरती पर होगी वापसी, मिशन के दौरान यान में आई थी खराबी