श्रीकृष्ण को काल नही कर सकता स्पर्श: दिव्य मोरारी बापू

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Puskar/Rajasthan: परम पूज्य संत श्री दिव्य मोरारी बापू ने कहा, श्रीविष्णुसहस्त्रनाम में वर्णित श्रीकृष्ण के अनेकों नामों में से एक नाम ‘अच्युत’ है। अच्युत का अर्थ है – ऐसा सर्वात्मा जिसका अपने स्थान या स्वरूप से कभी पतन नहीं होता।
जिसको काम स्पर्श करता है वही च्युत होता है और जिसको काम वासना स्पर्श नहीं कर सकती, वही अच्युत अविचल रहता है। काम वासना के स्पर्श से लुब्ध होने वाला मानव ही स्वयं के स्थान एवं स्वरूप से भ्रष्ट होता है।
जो काम के अधीन होता है उसी को काल के अधीन होना पड़ता है और उसी को वृद्धावस्था का कौर बनना पड़ता है। किन्तु जो काम के अधीन होता ही नहीं, उसे वृद्धावस्था पीड़ित नहीं कर सकती और स्वयं काल उसका तावेदार बनकर रहता है।
सूर्य को यदि अन्धकार छू सकता हो तो भी श्रीकृष्ण को काल स्पर्श नही कर सकता है। इसका कारण यह है कि श्री कृष्ण महायोगी हैं, और अच्युत हैं। मन को प्रभु में पिरोकर रखना ही प्रभु सेवा और सुमिरण है। सभी हरि भक्तों को पुष्कर आश्रम एवं गोवर्धनधाम आश्रम से साधु संतों की शुभ मंगल कामना।
Latest News

अमृतसर में मुठभेड़: पुलिस ने गैंगस्टर हरजिंदर सिंह उर्फ हैरी को किया ढेर, साथी फरार

Amritsar Encounter: बुधवार की देर रात अमृतसर में पुलिस की शातिर बदमाश से मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में पुलिस...

More Articles Like This