Weather Update: पिछले दो दिनों से दिल्ली के आसमान में बादलों की आवाजाही जारी है. धूप की तपिश और उमस में थोड़ी राहत जरूर मिली है, लेकिन गर्मी अब भी लोगों को परेशान कर रही है. इस बीच मौसम विभाग ने अच्छी खबर दी है. आज और कल राजधानी में हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है. इससे तापमान में गिरावट आएगी और मौसम खुशनुमा हो सकता है. नवरात्रि के दौरान दिल्लीवासियों को उमस से कुछ हद तक राहत मिलने की उम्मीद है.
यूपी में बरकरार गर्मी
यूपी में फिलहाल भीषण गर्मी का दौर जारी है. दिन में तेज धूप से लोग बेहाल हैं. हालांकि, आईएमडी का अनुमान है कि पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं. 1 अक्टूबर को भी यही स्थिति बनी रह सकती है. अगले एक हफ्ते तक प्रदेश में व्यापक बारिश की संभावना नहीं है.
बिहार में बदलता मौसम
आज बिहार में का मौसम मिला-जुला रहेगा. कहीं धूप तो कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है. पूर्णिया, कटिहार, सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा और मधेपुरा में मध्यम बारिश का अनुमान है. वहीं, पटना, गया और दक्षिण बिहार के कई जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है. 1 से 4 अक्टूबर के बीच राज्य के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है.
अन्य राज्यों में बारिश का अनुमान
आईएमडी के मुताबिक, 2 से 4 अक्टूबर के बीच झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी बारिश की संभावना है. वहीं, 3 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ और ओडिशा में भी अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है. आईएमडी ने 4 से 5 अक्टूबर तक मध्य प्रदेश और विदर्भ क्षेत्र में भी भारी वर्षा का अनुमान जताया है. पश्चिमी भारत की बात करें, तो गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ इलाके, साथ ही कोंकण और गोवा में आज बारिश हो सकती है. मुंबई में भी आज बरसात के आसार हैं.
उत्तराखंड और पूर्वोत्तर में बरसात
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ और बागेश्वर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. अन्य पहाड़ी जिलों में भी कहीं-कहीं बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है. पूर्वोत्तर राज्यों में एक से पांच अक्टूबर तक हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है. दो और तीन अक्टूबर को कुछ इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम बदल रहा है. कहीं बारिश से राहत मिलेगी तो कहीं लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ेगा.
यह भी पढ़े: Earthquake: भूकंप के झटकों से कांपी म्यांमार की धरती, भारत के इन राज्यों में भी झटके