साधु के लिए कण और क्षण दोनों है कीमती: दिव्य मोरारी बापू

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Puskar/Rajasthan: परम पूज्य संत श्री दिव्य मोरारी बापू ने कहा, साधु के लिए कण और क्षण- दोनों ही एक जैसे कीमती हैं. इसीलिए जो दोनों को कीमती मानकर सावधानी से इनको काम में लेता है, वही सच्चा संत है. संत कण और क्षण की उपेक्षा नहीं कर सकता. क्योंकि वह जानता है कि एक- आध अन्न का कण भी चींटी का पेट तो भर ही सकता है और एक-आध क्षण अनेक व्यक्तियों को सुधार सकता है, अनेक व्यक्तियों को तार सकता है.

इसलिए सन्त अत्यन्त प्रेम पूर्वक कहते हैं कि जीवन का एक क्षण भी व्यर्थ मत जाने दो और अनाज का एक कण भी मत बिगड़ो. जो कण और क्षण का सदुपयोग करे, वह सज्जन है और जो इन दोनों का दुरुपयोग करे, वह दुर्जन है. संसार की विस्मृति होगी तभी ब्रह्म सम्बन्ध स्थापित हो सकेगा. सभी हरि भक्तों को पुष्कर आश्रम एवं गोवर्धनधाम आश्रम से साधु संतों की शुभ मंगल कामना.

यह भी पढ़े: पूर्व CM केसीआर की बेटी के. कविता पार्टी से निलंबित, बीआरएस ने लगाया ये आरोप

Latest News

Diwali 2025 Puja Vidhi: दीवाली पर कैसे करें लक्ष्मी-गणेश का पूजन, जानिए शुभ मुहूर्त व पूजा विधि

Diwali 2025 Puja Vidhi: प्रत्येक वर्ष कार्तिक मास की अमावस्या तिथि के दिन दीवाली का त्योहार मनाया जाता है....

More Articles Like This